देवभूमि न्यूज 24.इन
सिरमौर जिला के उपमंडल शिलाई की ग्राम पंचायत कांडों-भटनोल के गावँ दुधवाणी के युवा मुकेश ठाकुर को हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस का महासचिव नियुक्त किए जाने से युंका कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर है
महासचिव बनाए जाने पर युवाओं ने जहां मुकेश ठाकुर को बधाई दी है वही डॉ संजय सिंह विशन राष्ट्रीय अध्यक्ष आल इंडिया कांग्रेस ब्रिगेड कमेटी का आभार व्यक्त किया है
बताते चले कि मुकेश ठाकुर पूर्व में जिला सिरमौर युवा काँग्रेस के महासचिव रहे हैं, एवं वर्तमान में सिरमौर छात्र कल्याण संघ के अध्यक्ष हैं। एवं अब युवा काँग्रेस के प्रदेश महासचिव (यूथ ब्रिगेड) नियुक्त किए गए हैं।