शिलाई में हाटी कल्याण समिति की बैठक में लिया निर्णय-सभी हाटी समितियां एक मंच पर एकत्रित होकर इस मुहिम को मंजिल तक पहुँचाऐं

Share this post

देवभूमि न्यूज नेटवर्क
हिमाचल प्रदेश-सिरमौर
कंवर ठाकुर-शिलाई

शिलाई में हाटी कल्याण समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष प्रताप सिंह तोमर की अध्यक्षता में विश्रामगृह प्रांगण में सम्पन हुई,बैठक में लाधि,नेनिधार,कांडोभटनोल,मस्तभोज,
कुराली,जेलभोज व कमरोउ क्षेत्र के लोगों नें भाग लिया,बैठक में हरिराम शास्त्री,जितेंद्र राणा,कल्याण धामटा,रघुवीर कपूर,रणजीत नेगी,प्रताप सिंह चौहान,रमेश देसाई,सिताराम शर्मा,जितेंद्र राणा नें अपने बिचार रखे,प्रताप चौहान व हरिराम शास्त्री नें हाटी मामले नें सभी नेताओं पर आरोप लगाए है

कि वर्ष 1970 से हाटी मुद्दे पर सभी दलों के नेताओं पर गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि लोकसभा राज्य सभा से बिल पास होकर महामहिम राष्टपति नें भी हस्ताक्षर कर गिरीपार को जनजातीय का दर्जा दिया,लेकिन यहां मामले को न्यायलय में ले जाकर यहाँ के लोगों को उनके हक से वंचित रख दिया,

आज हाटीयों को चार समितियों में बाँटदिया गया,केंद्रीय हाटी समिति,हाटी कल्याण समिति,अनुसूचित समिति,व भाट समिति बन गई हैं,इस बैठक से हाटी कल्याण समिति नें सभी समितियों से आवहान किया कि सभी समितियों से कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रताप सिंह तोमर व सभी वक्ताओं नें आवहान किया

कि सभी समितियाँ एक मंच पर आकर इस मुहीम को मंजिल तक पहुंचाना होगा,कल्याण समिति नें सभी लोगों से अनुरोध किया कि क्षेत्र हित के लिए राजनैतिक से ऊपर उठ कर एक मंच से कार्य करना होगा,राजनैतिक का असली मतलब तभी हल होगा जब क्षेत्र का विकास होगा,फिलहाल मामला उच्च न्यायलय में बिचाराधीन हैं,


जिंन लोगों व जाती में न्यायलय में शरण ली हैं,उनसे भी बैठ कर बात कर मामले में सुलह करना होगा,समिति नें प्रस्ताव पारित कर केंद्रीय हाटी समिति से अनुरोध किया हैं कि सभी समितियां एक मंच पर आकर कार्य करें
बैठक में सीता राम शर्मा,रत्न सिंह चौहान,मामराज ठाकुर,रघुवीर कपूर,जगत सिंह पुंडीर,सुंदर सिंह चौहान,अत्तर सिंह राणा,अत्तर सिंह नेगी, सहित अन्य लोग मौजूद रहे