महालक्ष्मी व्रत 2024: 23 या 24 सितंबर, कब है अंतिम महालक्ष्मी व्रत? नोट करें उद्यापन की सरल विधि

Share this post

 *देवभूमि न्यूज 24.इन*

⭕महालक्ष्मी व्रत 16 दिनों तक रखा जाता है। इस अवधि के दौरान रोजाना मां लक्ष्मी की विधिपूर्वक उपासना की जाती है। साथ ही जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति के लिए कामना की जाती है। इस व्रत के अंतिम दिन उद्यापन किया जाता है। मान्यता है कि उद्यापन न करने से साधक शुभ फल की प्राप्ति से वंचित रहता है।

हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से महालक्ष्मी व्रत का शुभारंभ होता है। वहीं, इसका समापन आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर होता है। इस दौरान मां लक्ष्मी की विशेष पूजा-अर्चना करने का विधान है। साथ ही सुख-समृद्धि में वृद्धि के लिए व्रत किया जाता है। धार्मिक मत है कि ऐसा करने से जातक को धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलता है।

महालक्ष्मी व्रत के अंतिम दिन उद्यापन करने का विधान है। आइए जानते हैं महालक्ष्मी व्रत के उद्यापन की सरल विधि के बारे में।

⚜️कब है महालक्ष्मी व्रत का उद्यापन?
卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐
पंचांग के अनुसार, आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत 24 सितंबर को शाम 05 बजकर 45 मिनट पर होगी। इस तिथि का समापन अगले दिन यानी 25 सितंबर की शाम को 04 बजकर 44 मिनट पर होगा। महालक्ष्मी व्रत का उद्यापन 24 सितंबर को किया जाएगा।

⚜️महालक्ष्मी व्रत उद्यापन विधि
卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐
महालक्ष्मी व्रत के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठें और दिन की शुरुआत मां लक्ष्मी के ध्यान से करें। घर की अच्छे से साफ-सफाई करें और स्नान कर साफ वस्त्र धारण करें। चौकी पर मां लक्ष्मी की प्रतिमा को विराजमान करें। साथ ही पूजा स्थल पर सोने-चांदी के सिक्के रखें। महालक्ष्मी व्रत की शुरुआत में 16 गांठों वाला धागा बांधने का विधान है। इस धागे को महालक्ष्मी व्रत के अंतिम दिन पूजा के दौरान अपने हाथ में बांध लें। अब देसी घी के 16 दीपक जलाएं और विधिपूर्वक मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करें। व्रत के अगले दिन इस धागे को तिजोरी में रखें। मान्यता है कि इससे धन-धान्य कमी नहीं होती।

⚜️मां लक्ष्मी को चढ़ाएं ये चीजें
卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐
आप पूजा के दौरान के बात का विशेष ध्यान रखें कि जो भी सामग्री आप अर्पित कर रहे हैं, तो वह सोलह की गिनती में होनी चाहिए। जैसे 16 श्रृंगार और 16 लौंग आदि। इसके अलावा आप मां लक्ष्मी को बताशा, मखाना, फूल और चावल भी अर्पित कर सकते हैं। इसके बाद मां लक्ष्मी को खीर, फल और मिठाई समेत आदि चीजों का भोग लगाएं। साथ ही सुख-शांति की प्राप्ति के लिए कामना करें।

📿मां लक्ष्मी मंत्र-

या रक्ता रुधिराम्बरा हरिसखी या श्री मनोल्हादिनी॥

या रत्नाकरमन्थनात्प्रगटिता विष्णोस्वया गेहिनी।

सा मां पातु मनोरमा भगवती लक्ष्मीश्च पद्मावती ॥

ऊँश्रीमहालक्ष्मीनारायणायनम:🚩