शिलाई में धंकोली के निकट निजी बस का स्टेयरिंग जाम ढंगार से टकराई बस में कई यात्री चोटिल,एक रैफर

Share this post

देवभूमि न्यूज डेस्क
हिमाचल प्रदेश-सिरमौर
कंवर ठाकुर-शिलाई

सिरमौर जिला के शिलाई -पावंटा साहिब एन एच 707 पर मंगलवार प्रातः करीब 9.30बजे शिलाई से डेढ किलोमीटर दूर शिलाई की ओर आ रही एक निजी बस में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण यकायक बस पहाड़ से टकराकर एक पुलिया के बीचों बीच फंस गई जिससे बस पलटते से बच गई लेकिन बस में बैठी सवारियों के हाथ,पावँ, सिर,मुहं में चोटें आई
सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस ने चोटिल सवारियों को उपचार के लिए शिलाई अस्पताल पहुंचाई जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात कई लोग घर निकल गए कई लोग अस्पताल ही नही पहुंचे कुछ चोटिल लोग उपचाराधीन है


बस HP 17C 7015 बकरास से शिलाई की ओर रही थी, धकोली के समीम तकनीकी खराबी के कारण पहाड़ी से टकरा गई, गनीमत रही कि हादसे में कोई बड़ा नुकसान नही हुआ है
बस चालक प्रकाश ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे धकोली के समीप गाड़ी का स्टेरिंग लॉक हो गया, सड़क पर बने तीखे मोड़ से पहले बस को रोकने का प्रयास किया गया, लैकिन बस पूरी तरह कंट्रोल करने से पहले ऊपर की तरफ सीधा ढंगार से जा टकरा गई।


पहाड़ से बस टकराने के झटके से बस में बैठी कई सवारियों को चोटेआई है इनमें में जोगी राम (38वर्ष) शिरी क्यारी, शानू(19) बम्बराड, नीलम(23) बकरास, रण सिंह(58) पाब-मिल्लाह, दयाराम(80) पाब-क्यारी, निशांत(14) कोटिउत्तरऊ, अंजू(25) कोटिउत्तरऊ, ओम प्रकाश(33) बसोग, अतर सिंह(66) बाम्बल, विजेंदर (36) गातू, रमन(50) मिल्लाह, संगीत(26) नाया, शानू(19) बाम्बल को हल्की चोटें आई है, तथा 19 वर्षीय शुशांत की बाजू में अधिक चोट होने से उच्च स्वास्थ्य केन्द्र के लिए रेफर किया गया है।

शिलाई अस्पताल के चिकित्सक हेमन्त शर्मा ने बताया कि अस्पताल में उपचाराधीन रोइया 80 वर्ष पाब क्यारी,रिशान्त 9 वर्ष कोटि उतरो उ, नीलम 23 वर्ष क्यारका,अनिल 36 बाग,कृतिका 19 वर्ष सेरखी,रंजू 26 वर्ष पाब मानल,काजल 24 गावँ सेरखी का इलाज चल रहा है