देवभूमि न्यूज नेटवर्क
हिमाचल प्रदेश-सिरमौर
कंवर ठाकुर-शिलाई
जिला सिरमौर उप मंडल शिलाई के शिक्षा खंड बकरास के अंतर्गत शहीद कल्याण सिंह राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलांह में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस एवं स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम आयोजित किया गया! शहीद कल्याण सिंह राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलां के प्रधानाचार्य, राष्ट्रीय सेवा योजना जिला समन्वयक एवं कार्यक्रम अधिकारी राम भज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस आयोजित किया गया और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद करते हुए विद्यार्थियों से उनके पद चिन्हों पर चलने का आवाहन किया गया!
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जीवनी पर प्रकाश डाला गया! राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य, प्रतीक चिन्ह एवं राष्ट्रीय सेवा योजना में किस-किस प्रकार की गतिविधियों की जाती हैं इन सब पर प्रकाश डाला गया! इस अवसर पर रंगारंग प्रस्तुतियां भी प्रस्तुत की गई! साथ में स्वच्छता ही सेवा है पखवाड़ा भी निरंतर रूप से मनाया जा रहा है इस स्वच्छता पखवाड़ा के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक कार्यक्रम अधिकारी एवं विद्यालय के समस्त अध्यापकों के निर्देशानुसार विद्यालय आते समय रास्ते में जो भी प्लास्टिक का रैपर मिलता है उसको अपने बैग में या अपने जेब में डालकर विद्यालय लाते हैं!
एवं गोद लिए हुए गांव पंजौड,हलां तथा भीव इत्यादि से भी प्लास्टिक के रैपर इकट्ठे करके विद्यालय लाकर उन सभी को बोतलों में भरकर ब्रिक तैयार किया जाता है! ऐसा कार्य राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा प्रत्येक वर्ष किया जाता है! साथ में निरंतर रूप से स्वच्छता पखवाड़े के तहत विद्यालय परिसर की सफाई स्वयंसेवकों के द्वारा करवाई जाती है! राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस एवं स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त अध्यापकों एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयंसेवकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा! इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता विशाल मणि, वरिष्ठ अध्यापक धर्मपाल शर्मा, प्रतिभा शर्मा, कल्याण सिंह, कपिल देव सरस्वती, अनिल शर्मा, सपना शर्मा, सरिता ठाकुर,केवल राम, देवेंद्र शर्मा, प्रवीण कुमार, संतराम शर्मा, बाबूराम शर्मा, सेवादार जगपाल ठाकुर, सामियाराम तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयंसेवक एवं विद्यालय के अन्य विद्यार्थी भी मौजूद रहे!