देवभूमि न्यूज नेटवर्क
हिमाचल प्रदेश-सिरमौर
कंवर ठाकुर-शिलाई
राज्य एवं जिला आपदा प्रबंधन के दिशा निर्देश अनुसार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिलाई में जागरूकता अभियान के तहत बच्चों को क्विज और मॉडल कंपटीशन करवाया गया जिसमें हायर और सीनियर सेकेंडरी वर्ग के बच्चों ने भाग लिया !! यह कंपटीशन बच्चों को डिजास्टर मैनेजमेंट के बारे में जागरूकता संबंधित जानकारी प्रदान करवाना एकमात्र मकसद था आने वाले समय में किस तरह से प्राकृतिक तथा मानव निर्मित आपदा से बचना है !! और समाज को किस तरह से जागरूक करना है !!
इस कार्यक्रम का शुभारम्भ कार्यवाहक प्रधानाचार्य रमा शर्मा ने किया! तथा बच्चों को डिजास्टर मैनेजमेंट के बारे में जानकारी दी गई !!
मॉडल कंपटीशन में जज की भूमिका में सोहन छिंटा,खजान सिंह नेगी , वीरेंद्र पुंडीर तथा मामराज एवं विनोद कुमार पेट रहे !!
क्विज कंपटीशन में प्रथम स्थान पर साक्षी और नेहा तथा द्वितीय स्थान पर मयंक और सोनाक्षी रहे मॉडल कंपटीशन में भी प्रथम स्थान साक्षी नेहा और कामना ने हासिल किया तथा द्वितीय स्थान पर मयंक पराशर और पार्टनर !!
अंत में कार्यवाहक प्रधानाचार्य ने बच्चों को पुरस्कार वितरित कर आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी