शिलाई के राज्य सहकारी बैंक ने कफोटा और टिम्बी में लगाए वित्तिय साक्षरता जागरूकता शिविर-बलबीर शर्मा

Share this post

देवभूमि न्यूज नेटवर्क
हिमाचल प्रदेश-सिरमौर
कंवर ठाकुर-शिलाई

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के शिलाई क्षेत्र के टिम्बी व कफोटा में नाबार्ड के सौजन्य से हिमाचल प्रदेश स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक शिलाई ने डिजिटल वित्तिय साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन किया इस कार्यक्रम मे दूर दराज गांव की महिलाओ ने भाग लिया इन सभी कार्यक्रम का प्रायोजित एफ.आई.एफ. और नाबार्ड के द्वारा किया गया इस शिविर में मुख्य रूप से गांव की महिलाओं तथा किसान वर्ग और स्कूल के बच्चो ने भाग लिया और इस सभा में मुख्य रूप से स्कूल के मुख्य अध्यापक बिशन सिंह जी उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में वित्तीय समन्वयक बलबीर शर्मा ने बैंक की विभिन्न योजनाओं के वारे में जानकारी दी जैसे कि आरडी, एफडी, जेएलजी,सेल्फ हेल्प ग्रुप ,मोबाइल बैंकिंग का महत्व, हिम पैसा ऐप,पीएमएसबीवाई व पीएमजेजेबीवाई बीमा योजना इत्यादि और अन्य ऋण योजना जैसे कि वाहन ऋण, गृह ऋण ,व्यक्तिगत ऋण ,केसीसी ऋण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ऋण, मुद्रा ऋण पीएमईजीपी ऋण,कैशलैस बैंकिंग के बारे में भी लोगों को विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया शिविर के अंत में ऑनलाइन चल रही फ्रॉड से बचने के बारे में भी लोगों को अवगत करवाया गया


वित्तिय समन्वयक बलबीर शर्मा ने बताया कि जनता इन योजनाओं का लाभ उठाएं यदि आप बैंक से ऋण लेते है तो उसे निर्धारित समय पर चुकाए जिससे आप दोबारा ऋण ले सके या किसी अन्य योजना का लाभ दे सके इसके लिए आपका सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए
इस अवसर पर राज्य सहकारी बैंक टिम्बी के सहायक प्रबंधक पारस शर्मा,शिलाई खण्ड विकास कार्यालय के राकेश शर्मा व रामलाल शर्मा स्वंम सहायता समूह की अध्यक्ष मीनाक्षी तथा सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाएं मौजूद रही