अम्ब-गगरेट का सोमभद्रा- स्वां नदी मार्ग जीर्णोद्धार से चहुंमुखी सर्वांगीण विकास का बहु- आयामी द्वार खुलेगा।:-राजीव शर्मन।

Share this post

देवभूमि न्यूज नेटवर्क
हिमाचल प्रदेश
ऊना

प्रधानमन्त्री सड़क योजना के अंतर्गत बनने वाले अम्ब-गगरेट समीप सोमभद्रा-स्वां नदी मार्ग से बहु-आयामी कायाकल्प का मार्ग प्रशस्त होने वाला है। जिला ऊना के चिंतपूर्णी विधानसभा के अम्ब तहसील उपमंडल मुख्यालय और गगरेट विधानसभा के लोगों की दशकों पुरानी चिरप्रतीक्षित मांग को परिपूर्ण करने का समय आ गया है। सरकारी सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार इस अम्ब-गगरेट मार्ग के आगामी साल मुकम्मल होने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सम्भवत: श्री राम मंदिर अन्दौरा-अम्ब समीप सोमभद्रा-स्वां नदी का पुल निर्माण भी अवश्यंभावी है।


अम्ब-गगरेट मार्ग के जीर्णोद्धार व सोमभद्रा-स्वां नदी पुल से दोनों चिंतपूर्णी व गगरेट विधानसभाओं में नये विकासोन्मुखी कायाकल्प का सूत्रपात होगा। सोमभद्रा-स्वां संरक्षण समिति के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ साहित्यकार राजीव शर्मन ने आशा व्यक्त की है कि धार्मिक सांस्कृतिक पर्यटन विकास को चार चांद लगने का मार्ग भी प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा है कि धार्मिक स्थल श्री राम मंदिर अन्दौरा-अम्ब का भी इससे कायाकल्प होना निश्चित है।

राजीव शर्मन ने बतलाया कि बरसात के मौसम में उफनती सोमभद्रा-स्वां नदी पर पुल व रास्ते का जीर्णोद्धार ना होने की बजह से अम्ब-गगरेट का सम्पर्क बाधित होता आया था। स्थानीय इलाका वासियों हजारी लाल,सतीश कुमार, शमशेर सिंह, मनोज धीमान ,कुलदीप सिंह, महेंद्र लाल,प्रतीक शर्मा आदि ने अम्ब-गगरेट मार्ग जीर्णोद्धार व सोमभद्रा-स्वां नदी पर बनने वाले पुल निर्माण की शुरुआत होने पर खुशी का इजहार किया है। आम जनता-जनार्दन का कहना है कि अम्ब-गगरेट मार्ग के जीर्णोद्धार व सोमभद्रा-स्वां नदी पर बनने वाले पुल से एक नया “सोमभद्रा-स्वां नदी बाजार ” भी अस्तित्व में आयेगा। आम जनमानस की राय है कि नया सोमभद्रा-स्वां नदी मार्ग में बनने वाले होटल,ओद्यौगिक क्षेत्र विकसित होने से बेरोज़गारों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगें।