पितृपक्ष के दिनों में आपको भी आ रहे हैं ऐसे सपने, तो जानें पूर्वज नाराज़ हैं या प्रसन्न

Share this post

देवभूमि न्यूज 24.इन

⭕पंचांग के अनुसार अभी पितृपक्ष चल रहा है जो कि बेहद ही खास माना गया है इस दौरान लोग अपने पूर्वजों को याद कर उनका श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान करते हैं माना जाता है कि ऐसा करने से पूर्वजों का आशीर्वाद मिलता है लेकिन पितृपक्ष के दिनों में अगर आपको कुछ खास तरह के सपने आ रहे हैं तो इससे आप जान सकते हैं कि आपके पूर्वज प्रसन्न हैं या फिर नाराज़ हैं तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा बता रहे हैं कि किस तरह के सपनों का आना क्या संकेत प्रदान करता है तो आइए जानते हैं।

⚜️पूर्वजों से जुड़े सपनों का अर्थ-
卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐
स्वप्नशास्त्र के अनुसार अगर पितृपक्ष के दिनों में आपको पूर्वजों का सपना आ रहा है और वे आपको आशीर्वाद दे रहे हैं तो इसका अर्थ होता है कि वे आप पर मेहरबान है और जो भी काम आप करने जा रहे हैं उसमें आपको अपार सफलता मिलेगी। इसके अलावा आपके जीवन में आने वाले समय में धन आगमन भी हो सकता है इस सपने को शुभ माना जाता है।

वही अगर आप पितृपक्ष के दौरान सपने में अपने पूर्वजों को शांत बैठे हुए देखते हैं

तो यह भी शुभ संकेत हो सकता है। इसका अर्थ है आपको आने वाले समय में कोई शुभ समाचार मिल सकता है साथ ही संतान सुख भी प्राप्त हो सकता है। या फिर कोई बड़ी खुशखबरी भी आपके जीवन में दस्तक दे सकती है।

पितृपक्ष के दिनों में अगर पूर्वजों का सपना आता है और वे उसमें आपको हंसते हुए नजर आ रहें है तो इसका अर्थ साफ है कि यह शुभ संकेत है। इसका मतलब है कि आपके पूर्वज आपसे प्रसन्न है और उनकी कृपा आप पर बनी हुई है इसके साथ ही आपको आने वाले भविष्य में कोई खुशखबरी या फिर आर्थिक लाभ मिल सकता है इसके अलावा नौकरी में तरक्की भी इसका संकेत हो सकती है।

               *🚩#हरिऊँ🚩*