देवभूमि न्यूज नेटवर्क
उत्तर प्रदेश
मेरठ
राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत जिला गंगा समिति मेरठ के द्वारा यथार्थ के सारथी सामाजिक संस्था के सहयोग से गंगा की स्वच्छता पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन ” द एकेडमी स्कूल एफ. ब्लॉक शास्त्री नगर मेरठ में किया गया जिसमे
विद्यार्थियों ने अपनी बुद्धि कोशल के माध्यम से सुंदर चित्रकला बना कर गंगा स्वच्छता का महत्व बताया व स्वच्छता का संदेश दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डी.एफ.ओ. राजेश कुमार उपस्थित रहे और उन्होंने अपने संबोधन के माध्यम से बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया उनका मनोबल बढ़ाया।
जिला परियोजना अधिकारी(नमामी गंगे) तुषार गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए आगे भी ऐसे आयोजनों में प्रतिभाग करने को प्रेरित किया तथा नमामि गंगे के अंतर्गत आयोजित किया जा रहे स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के महत्व तथा मां गंगा का जीवन में क्या महत्व है इसके बारे में विस्तार से बताया, उन्होंने बच्चों से मां गंगा के संबंध में प्रश्न भी पूछे और उन्हें बताया कि किस तरीके से हो गंगा एवं उनकी सहायक नदियों की रक्षा कर सकते हैं। कार्यक्रम के अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया जिसमें सभी प्रतिभागियों तथा विद्यालय के लोगों ने हस्ताक्षर कर मां गंगा को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया I
चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार कक्षा चार की वर्णिका, द्वितीय पुरुस्कार कक्षा 8 की श्रृष्टि भड़ाना, तृतीय पुरूस्कार कक्षा चार की अनिका अग्रवाल को प्राप्त हुआ साथ ही प्रीतमान कोर,आराध्य,आकांक्षी,अरुणिका,अनिका,अलशीफा,अध्यन को सांत्वना पुरुस्कार दिया गया।
मुख्य अतिथि राजेश कुमार ने सभी बच्चों को सम्मान प्रतीक तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया एवं स्कूल के सहयोग के लिए प्रिंसिपल सुमति सिंह को मोमेंटो देखकर जिला गंगा समिति मेरठ की ओर से सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम की सहयोगी यथार्थ के सारथी की अध्यक्ष जूही त्यागी ने सभी सम्मानित अतिथियों ,प्रिंसिपल मैडम व स्कूल स्टाफ का आभार प्रकट किया व सभी को गंगा स्वच्छता शपथ दिलाई । कार्यक्रम को सफल बनाने में मौ.आबिद सर का विशेष योगदान रहा । यथार्थ के सारथी संस्था से रीना ठाकुर,प्रथम चौहान,प्रिंस कुमार,अभिनव चौहान का सहयोग रहा जिन्हे डीएफओ ने मेडल और प्रमाणपत्र दे कर सम्मानित किया।