सिरमौर जिला के राजगढ़ आईटीआई में आपदाओं पर आधारित जनजागरूकता अभियान

Share this post

देवभूमि न्यूज नेटवर्क
हिमाचल प्रदेश-सिरमौर
कार्तिकेय तोमर-नाहन

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, राजगढ़ द्वारा आपदाओं पर आधारित राज्य व्यापी जन- जागरूकता अभियान “समर्थ 2024” के अंतर्गत “सुरक्षित भवन निर्माण” विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन, संस्थान प्रबंधन कमेटी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, राजगढ़ राजेंद्र ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में की।


उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम मुख्यतः हिमाचल में भूकंप की गंभीर स्थिति को देखते हुए सुरक्षित भवन निर्माण शैली पर आधारित था। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि “समर्थ- 2024” राज्यव्यापी आपदा आधारित जन जागरूकता कार्यक्रम जो की 1 से 15 अक्टूबर तक पूरे राज्य में आयोजित किया जा रहा है। जिसका एकमात्र उद्देश्य प्रदेश में आपदाओं से होने वाले नुकसान एवं जान-माल को कम करना है। इस कार्यक्रम में लगभग 200 विद्यार्थी उपस्थित रहे।


इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि एक्सपर्ट लेक्चर के लिए हिमेंद्र शर्मा, सहायक अभियंता हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग, राजगढ़ व मनीष ठाकुर सरकारी ठेकेदार ने विस्तृत रूप से सुरक्षित भवन निर्माण शैली एवं तकनीक को सबके साथ सांझा किया। कार्यशाला का संचालन, अमृत कुमार इंस्ट्रक्टर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, राजगढ़ द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान राजगढ़, ग्राम पंचायत प्रधान टिक्कर, संस्थान के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ, स्थानीय मीडिया व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।