शिलाई के पंचायत कांन्डो भटनोल में गौशाला भूमि का विधिवत पूजन किया गया

Share this post

शिलाई के पंचायत कांन्डो भटनोल में गौशाला भूमि का विधिवत पूजन किया गया

देवभूमि न्यूज डेस्क
कार्तिकेय तोमर
शिलाई

अखिल भारतीय सर्वदलीय गौरक्षा महाभियान समिति हिमाचल प्रदेश ने आज गौशाला का भूमि पूजन किया और गौ माता के संरक्षण के लिए निर्माण कार्य शुरू कर दिया है इस मौके पर समिति के अध्यक्ष सुनील ठाकुर और समिति के उपाध्यक्ष अमित चौहान और समिति के सदस्य मौजूद रहे जो लोगों द्वारा रोड़ पर छोड़ी गई गौ माता और गौ वंश है

इन्हें सहारा देने के लिए अखिल भारतीय सर्वदलीय गौरक्षा महाभियान समिति ने पूरे प्रदेश में गौशाला बनाने के लिए निर्माण कार्य शुरू कर रही है हमें उम्मीद है कि सरकार और जनसहयोग से ही ये शुभ कार्य पूर्ण हो पाऐगा हमारी समिति ने पहली गौशाला का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है और ये गौशाला शिलाई क्षेत्र के कांडो भठनौल पंचायत के(दलवाड़) में बन रही है और आने वाले समय में हम लोग पूरे हिमाचल में गौशाला निर्माण कार्य शुरू करेंगे सनातन में जिसे मां का दर्जा दिया जाता है आज वह मां रोड़ पर भटक रही है


और हम प्रदेश सरकार से भी उम्मीद करते हैं कि वह हमारे इस जन कार्य में पूर्ण सहयोग करेंगे
और हमारी समिति ने सदस्यता अभियान भी शुरू कर दिया है सदस्यता प्रतिदिन एक रुपए होगी साल की 365 रुपए जो भी महानुभाव सदस्य बनने के इच्छुक हो और गौ सेवा से जुड़ना चाहते हैं कृप्या सम्पर्क कर सकते हैं और जो लोग भी सहयोग करना चाहते हैं तो वह इस नं पर 7558373690 सम्पर्क करे
अखिल भारतीय सर्वदलीय गौरक्षा महाभियान समिति हिमाचल प्रदेश