शिलाई के शहीद कल्याणसिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर

Share this post

शिलाई के शहीद कल्याणसिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर

देवभूमि न्यूज डेस्क
शिमला

हिमाचल प्रदेश: जिला सिरमौर उपमंडल शिलाई शिक्षा खंड बकरास के अंतर्गत शहीद कल्याण सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ में 01-10-2022 से 07-10-2022 तक राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर आयोजित किया गया था! इस शिविर में बारहवीं कक्षा के 50 स्वयंसेवकों ने भाग लिया था

जिनमें 22 लड़के एवं 28 लड़कियां शामिल रही! इसी तरह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायपुर मैदान जिला में ऊना में राष्ट्रीय सेवा योजना का राष्ट्रीय एकता शिविर आयोजित हुआ था! इसी विद्यालय के दीक्षा में बलवंत ने राष्ट्रीय सेवा योजना गणतंत्र दिवस परेड शिविर में भी भाग लिया था! राष्ट्रीय सेवा योजना जिला समन्वयक, सदस्य सलाहकार समिति हिमाचल प्रदेश राम भज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उन सभी 50 स्वयंसेवकों को जिन्होंने सात दिवसीय विशेष शिविर में भाग लिया था,विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ किरण कांता के द्वारा इन सभी स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र दिए गए!

जिला समन्वयक राम भज शर्मा ने कहा कि सात दिवसीय विशेष शिविर का बहुत बड़ा महत्व है! यदि किसी विद्यार्थी को अगली कक्षा में प्रवेश हेतु प्रतिशतता में कुछ कमी रह जाती हैं तो उन विद्यार्थियों को सात दिवसीय विशेष शिविर के प्रमाण पत्र का फायदा मिलेगा! इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक धर्मपाल शर्मा, कल्याण सिंह प्रवक्ता अंग्रेजी, गोपाल ठाकुर प्रवक्ता हिंदी, अनिल शर्मा विज्ञान स्नातक, सपना शर्मा विज्ञान स्नातक, केवल सिंह कला अध्यापक, सुनील कुमार शास्त्री,राजेंद्र सूर्यवंशी वोकेशनल अध्यापक, प्रवीण कुमार वोकेशनल अध्यापक, सेवादार जसवंत तथा सभी स्वयंसेवक मौजूद रहे!