राहुल गांधी कैसे कह सकते है कि देश में लोकतंत्र खत्म हो रहा है- भाजपा नेता राकेश कपूर

Share this post

राहुल गांधी कैसे कह सकते है कि देश में लोकतंत्र खत्म हो रहा है- भाजपा नेता राकेश कपूर

देवभूमि न्यूज डेस्क
पंजाब

पंजाब भाजपा की कार्यकारिणी के सदस्य राकेश कपूर का राहुल गांधी मामले को लेकर बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को यह अवश्य देखना चाहिए कि राहुल के संदर्भ में अमेरिका और जर्मनी की अवांछित टिप्पणी के पीछे उनका इरादा भारत पर दबाब बनाने का तो नहीं, क्योंकि यह बात किसी से छिपी नही है कि अमेरिका और यूरोपीय देशों को रूस और यूक्रेन के मामले में भारत का रवैया रास नहीं आ रहा है।


वे यह चाहते है कि भारत रूस, यूक्रेन युद्व को लेकर वहीं दृष्टिीकोण रखे जो उन्होनें अपना रखा है। राहुल का मामला भारत का आतंरिक मामला है, अमेरिका और जर्मनी की टिप्पणीयां इसलिए अस्वीकार्य है क्योंकि राहुल कोई पहले जनप्रतिनिधि नहीं जिन्हें किसी अपराधिक मामले में दोषी पाए जाने पर अपनी सदस्यता से हाथ धोना पड़ा हो। उनसे पहले भी 2 दर्जन विधायको और सांसदो की सदस्यता जा चुकी है। आज तमाम देश भारत में पूंजी निवेश को आतुर है क्योंकि वे भारतीय लोकतंत्र के प्रति आश्वस्त है। ऐसे में राहुल गांधी कैसे कह सकते है कि देश में लोकतंत्र खत्म हो रहा है।

मानहानि मामले में दंडित होने के बाद लोकतंत्र को लेकर उनके सवाल और मुखर हो गए है। क्या राहुल गांधी की यही समझ है कि जब कांग्रेस और उसके समर्थक वामपंथी सत्ता में हो तभी देश में लोकतंत्र है, अगर ऐसा है तो उनकी समझ जनता की लोकतांत्रिक समझ से मेल नहीं खाती।