मेरठ की यथार्थ के सारथी संस्था ने अप्रैल फूल मेक अप्रैल कूल के रूप में मनाया-संगीता शर्मा

Share this post

मेरठ की यथार्थ के सारथी संस्था ने अप्रैल फूल मेक अप्रैल कूल के रूप में मनाया-संगीता शर्मा

देवभूमि न्यूज डेस्क
मेरठ

यथार्थ के सारथी संस्था द्वारा श्रम विभाग कार्यालय में पौधा रोपण कर अप्रैल फूल को अप्रैल कूल के रूप में मनाया गया।


संस्था ने अप्रैल फूल को अप्रैल कूल के रूप में पिछले वर्ष 2022 में शुरु किया जिसमे आम जन से अपील की गई की सभी देशवासी 1 अप्रैल को एक एक पौधा रोप कर अप्रैल कूल के रूप में मनाए जिससे पर्यावरण को बचाया जा सके व आने वाली पीढ़ी को शुद्ध और सुरक्षित जीवन दिया जा सके।


आज 1 अप्रैल 2023 को यथार्थ के सारथी संस्था की महानगर अध्यक्ष संगीता शर्मा ने श्रम विभाग में लेबर डिप्टी कमिश्नर सर राजीव कुमार, उप श्रम आयुक्त घनश्याम सिंह, श्रम परिवर्तन अधिकारी सुधा तोमर, आलोक रंजन , रघुवर यादव ,उर्मिला गौतम आदि के साथ मिलकर पौधा रोपण किया।