खड़कांह गावँ के निर्माणाधीन महासू मंदिर के लिए नरेंद्र धतरवाल ने दिए 51हजार

Share this post

खड़कांह गावँ के निर्माणाधीन महासू मंदिर के लिए नरेंद्र धतरवाल ने दिए 51हजार

देवभूमि न्यूज डेस्क
कार्तिकेय तोमर
शिलाई

शिलाई उपमंडल के गावँ खड़कांह में निर्माणाधीन महासू देवता मंदिर के लिए धतरवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर नरेंद्र धत्तरवाल ने 51 हजार नकद दिए तथा मंदिर निर्माण में लगने वाले शरिया व सीमेंट देने की घोषणा की
पांवटा गुम्मा एन एच 707 फेज-4 पर कार्य कर रही धतरवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर नरेंद्र धतरवाल का खड़कांह गांव में जोरदार स्वागत किया ग्रामीणों ने फूलमालाओ पहनाकर ढोल नगाड़ों के साथ नरेंद्र धतरवाल का स्वागत किया।खड़कांह गांव में महासू देवता मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ है। इस दौरान धतरवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी के एमडी नरेंद्र धतरवाल को मुख्य अतिथि के तौर पर ग्रामीणों ने आमंत्रित किया था।


कंपनी के एमडी नरेंद्र धतरवाल खड़कांह गांव पहुंचे जहां ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। नरेंद्र धतरवाल ने श्री महासू देवता के मंदिर में माथा टेककर मंदिर निर्माण के लिए 51 हजार रुपये नगद राशि सहित सरिया और सीमेंट अनुदान देने की घोषणा की है।


खड़कांह गांव के ग्रामीणों देवीराम शर्मा,तुलसीराम शर्मा,बनसीराम शर्मा,जीतराम शर्मा,बलीराम,नागचन्द,आत्माराम,रामभज शर्मा,जयप्रकाश शर्मा,वेदप्रकाश शर्मा,बीरेंद्र शर्मा,बीजाराम शर्मा,हंसराज शर्मा,केवल राम शर्मा सहित अन्य लोगो ने इस घोषणा के लिए उन्हें धन्यवाद दिया इस मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि एनएच 707 पर धतरवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी ने जो कार्य किया है। वह सराहनीय और प्रशंसनीय है।

एनएच का निर्माण कार्य समय अवधि के साथ सुंदर रूप से पूरा करने के लिए धतरवाल कंपनी को ग्रामीणों ने बधाई दी तथा धन्यवाद भी किया। बताते चले कि नरेंद्र धतरवाल फेज-4 के आसपास गावो के सभी मंदिरों को आर्थिक सहायता देकर मंदिरों को सुंदर बनाया जा रहा है इस के अतिरिक्त फेज चार के साथ जुड़े सभी लिंक रोड़ को 50-50 मीटर पक्का किया जा रहा है धत्तरवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक हिमालयन स्पोर्ट्स क्लब ,शिलाई क्षेत्र के अन्य मंदिरों तथा नवयुवक मंडलों को भी समय समय पर आर्थिक सहायता जारी करते आए है और शिलाई क्षेत्र के लोगो के दिलो में बस गए है नरेंद्र धतरवाल की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है