सोलन जिला के डगशाई स्कूल में बच्चों को एनसीसी ड्रिल और हथियार की जानकारी
देवभूमि न्यूज डेस्क
यशपाल कपूर
सोलन
सोलन जिला के सीनियर सेकेंडरी स्कूल डगशाई में बुधवार को एनसीसी कैडेट्स को एनसीसी ड्रिल , हैल्थ एंड हाइजिन की जानकारी दी गई।
डगशाई स्कूल एनसीसी यूनिट ऑफिसर अंजना ठाकुर ने बताया कि एनसीसी ऑफिस सोलन से आए हवलदार मनोज कुमार और अमित कुमार ने एनसीसी कैडेट्स को एनसीसी ड्रिल, हथियार और हैल्थ एंड हाइजिन की विस्तार से जानकारी दी गई।
इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल कमल किशोर शर्मा ने भी एनसीसी कैडेट्स को संबोधित किया।