कोटा-पाब स्कूल में आयोजित बाल मेले की अध्यक्षता एस एम सी अध्यक्ष मोहन सिंह ने की

Share this post

देवभूमि न्यूज नेटवर्क
हिमाचल प्रदेश-सिरमौर
कंवर ठाकुर-शिलाई

कोटा पाब पाठशाला में वाल मेले का आयोजन किया गया जिसमे छः स्कूलों के विद्यार्थियो ने भाग लिया। । इस कलस्टर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस एमसी अध्यक्ष मोहन सिंह रहे । केन्द्र पाठशाला कोटा-पाब में विभिन्न गतिविधियों करवाई गई।

इसमें एकल-गान, समूह गान, लोक नृत्य, फैन्सी ड्रेस,योगा,साइंस प्रोजेक्ट,साइंस एक्जीविशन, प्रतियोगिता, प्रर्दशनी आदि अलग – अलग गतिविधिया कक्षावार करवाई गई। इस कार्यक्रम के दौरान पाठशाला के केन्द्र प्रभारी सुरेंद्र ठाकुर ने उपस्थित सभी गणमान्य प्रबुद्ध साथियों का धन्यावाद किया।

इस दौरान बच्चों के अभिभावकों के अलावा रणसिंह ठाकुर, मामराज, बीरेंद्र सिंह (पूर्व एसएमसी अध्यक्ष) इन्द्र सिंह,आयुष विभाग से रेखा भारद्वाज, योगा गाइड सुशील ठाकुर भी मौजूद रही।