धनतेरस पर चावल से संबंधित करें ये 7 खास उपाय, धनप्राप्ति के बनेंगे योग, अचानक हो सकते है अमीर-डॉ दीपक दूबे

Share this post

   *देवभूमि न्यूज 24.इन*

⭕ज्योतिष शास्त्र में चावल से जुड़े कुछ खास उपाय बताए गए हैं जिसका इस्तेमाल कर सोया हुआ भाग्य जगाया जा सकता है. आइए जानते हैं चावल से जुड़े इन उपायों के बारे में.

ज्योतिष शास्त्र में चावल को चंद्रमा का स्वरूप माना गया हैं। धन की देवी मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं. इसमें चावल के टोटके और उपाय बहुत लाभकारी होते हैं. पूजा-पाठ में भी चावल का प्रयोग बहुत शुभ माना गया है. चावल को अक्षत भी कहा जाता है और अक्षत का अर्थ होता है अखंडित. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जीवन में कई बार ग्रह संबंधी बाधाओं के कारण धन संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में इन समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए चावल के कुछ उपायों को आजमाकर ग्रह को मजबूत किया जा सकता है.

चावल के इन टोटकों से धन प्राप्ति के योग बनना भी शुरु हो जाते हैं. यह उपाय यदि धनतेरस के दिन किए जाएं तो इसका असर और ज्यादा होता है. माता लक्ष्मी और कुबेर देवता की कृपा प्राप्त होगी, साथ ही जन्मकुंडली में चन्द्रदोष भी दूर होगा. चावल के इन उपायों को करने से पितृ दोष से भी मुक्ति मिलेगी. चावल के उपाय करने से हर तरह की समस्याओं से भी मुक्ति मिलती है.चलिए जानते हैं चावल से जुड़े इन टोटकों के बारे में.

  1. पुराणों मे धन लाभ के लिए चावल के टोटके बताए गए हैं. इसके अनुसार एक लाल रेशमी कपड़े में 21 चावल के दाने रखकर इसे मोड़ लें और पर्स में रख लें. माना जाता है कि इससे व्यक्ति को अचानक धन-लाभ होता है.
  2. अगर आर्थिक स्थिति खराब है तो शिवलिंग के सामने आधा किलो चावल लेकर •108 बार “ऊं नम: शिवाय” मंत्र का जाप करें. अब एक मुट्टी चावल शिवलिंग पर अर्पित कर दें. बचे हुए चावल को किसी जरूरतमंद को दान कर दें. इस टोटके को करने से आर्थिक स्थिति में सुधार आता है.
  3. अगर आप पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं तो चावल और दूध में थोड़े से तिल मिलाकर लक्ष्मी जी के नाम से हवन करें. इससे दरिद्रता घर से दूर भागती है.
  4. चावल के टोटके से पितृदोष से भी मुक्ति मिलती है. अमावस्या के दिन चावल की खीर में थोड़ी से रोटी तोड़ कर डाल दें और इसे कौओं को खिलाएं. इससे आपको पितृदोष से छुटकारा मिलेगा.
  5. अगर चंद्र दोष से परेशान हैं तो पूर्णिमा के दिन चावल की खीर बनाएं और चंद्र देव को इसका भोग लगाएं. ऐसा करने से चंद्र देव प्रसन्न होंगे और धन समेत कई लाभ मिलेंगे.
  6. गुरुवार के दिन मीठे पीले चावल केसर डाल कर बनाएं और भगवान विष्णु को इसका भोग लगाएं. ऐसा करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. माता लक्ष्मी की कृपा से धन की कमी नहीं होती.
  7. रोज सुबह उठकर एक मुट्ठी चावल उस सरोवर या तालाब में बहाएं, जहां पर मछलियां हों. इसके बाद अपने ईष्‍ट देव को याद करें और अपने कष्‍टों के निवारण हेतु प्रार्थना करें. ऐसा करने से धन प्राप्‍ति के योग बनते हैं. *🚩#हरिऊँ🚩* 🙏🏻🙏🏻🙏🏻 💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐