सेवा से सीखे अभियान के तहत ब्वॉयज सीसे एनएसएस वालंटियर पहुंचे अस्पताल

Share this post

रोगियों का पूछा कुशलक्षेम और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की

देवभूमि न्यूज नेटवर्क
हिमाचल प्रदेश
यशपाल कपूर-सोलन

सोलन के सीनियर सेकंडरी स्कूल (ब्वॉयज) सोलन ने- ये दिवाली माई भारत वाली में सेवा से सीखे अभियान के तहत सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में जाकर न सिर्फ सफाई अभियान चलाया बल्कि वहां जाकर रोगियों से बात की और उनकी आवश्यकताओं को भी जाना।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य दिवाली के अवसर पर अस्पताल में बीमार लोगों की सेवा करना था। ब्वॉयज सीनियर सेकंडरी स्कूल सोलन की कार्यक्रम अधिकारी कल्पना परमार ने बताया कि “सेवा से सीखे” अभियान के

अंतर्गत स्वयंसेवियों ने सोलन अस्पताल में जाकर बीमार लोगों की सेवा की गई और उन्हें दीपावली और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की शुभकमानाएं भी दी। इस आयोजन को स्वयंसेवियों और स्थानीय समुदाय में जुड़ाव होता। इससे बच्चों में भी समाजसेवा की भावना को बल मिलता है।