देवभूमि न्यूज नेटवर्क
हिमाचल प्रदेश-सिरमौर
कार्तिकेय तोमर-नाहन
सिरमौर जिला में औद्योगिक क्षेत्रों में आग और रासायनिक रिसाव से होने वाली आपदा से निपटने के लिए औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब की मैसर्ज रुचिरा पेपर्स लिमिटेड में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया।
मॉकड्रिल अभ्यास की विस्तृत जानकारी देते हुए अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा ने बताया कि आज बुधवार को मैसेज रुचिरा पेपर्स प्राइवेट लिमिटेड काला अंब में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, उद्योग विभाग, अग्निशमन विभाग, हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल, स्थानीय प्रशासन, स्वयंसेवकों व जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा औद्योगिक आपदाओं से निपटने हेतु मॉक ड्रिल आयोजित करने से पूर्व एक टेबल टॉप एक्सरसाइज आयोजित की गई,
जिसमें कि उद्योगों में कागज और अन्य रासायनिक ज्वलनशील पदार्थों से लगने वाली आग के संबंध में चर्चा एवं आभासी सिनेरियो निर्धारित कर इसकी योजना को सूचीबद्ध किया गया।
इसी अनुरूप पूर्व निर्धारित योजना अनुसार जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र, नाहन के आपदा नियंत्रण कक्ष के निशुल्क दूरभाष नंबर 1077 पर सूचना प्राप्त हुई की मैसर्ज रुचिरा पेपर्स लिमिटेड, काला अंब में प्रातः 11:00 बजे उद्योग के कच्चे पेपर भण्डारण क्षेत्र में आग लग गई तथा अति ज्वलनशील व बेकाबू आग का लगा आरंभ हो गया है। जिस कारण वर्तमान शिफ्ट में कार्य कर रहे 23 कामगारों की मौके पर मौत, 40 के करीब अन्य कामगारों एवं स्टाफ सदस्यों के फैक्ट्री में फंसे एवं घायल होने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के तुरंत बाद जिला संकट प्रबन्धन समिति को सक्रिय किया गया तथा पुलिस, अग्निशमन, गृह रक्षा, स्वास्थ्य, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमों को राहत एवं बचाव कार्य हेतु घटनास्थल पर भेजा गया। जिसमें घायलों को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज नाहन लाया गया।
उन्होंने बताया कि मोकड्रिल की पूरी प्रक्रिया लगभग 1:20 अपहरण पर सम्पूर्ण हुई ।
उपायुक्त सिरमौर ने बताया कि इस मॉकड्रिल में एनडीआरएफ के 20, एसडीआरएफ के 12, गृह रक्षा के 9, अग्निशमन के 4, स्वास्थ्य के 5, पुलिस के 3, क्यूआरटी, एन.वाई.के से 13, स्थानीय पंचायत के 28, रुचिरा पेपर्स उद्योग के 208, जिला संकट प्रबन्धन समिति के 30 लोगों सहित उद्योग विभाग के नोडल अधिकारी व स्थानीय प्रशासन के लोगों ने भी भाग लिया।
मॉकड्रिल के उपरांत उपायुक्त सिरमौर ने उद्योग विभाग को निर्देश देते हुए बताया कि औद्योगिक आपदा से निपटने के लिए उद्योगों में जागरूकता, प्रशिक्षण शिविरों, ऑनसाइट मॉक ड्रिल आदि
का आयोजन किया जाए तथा आपदा की स्थिति में सभी विभाग आपस में समन्वय स्थापित करें, ताकि आपदा के दौरान होने वाली जान-माल की हानि से बचा जा सके। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, नूरपुर की टीम का नेतृत्व उपनिरीक्षक नफिस खान व हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल, शिमला की टुकड़ी का नेतृत्व उपनिरीक्षक नजीम़ खान की अध्यक्षता में किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बाल 14वीं बटालियन नूरपुर-जिला कांगड़ा से उप- आदेशक, ललित मोहन सिंह, प्रभारी, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर- राजन कुमार शर्मा, उद्योग विभाग के प्रतिनिधि, सोहन सिंह व महाप्रबंधक मैसर्स रुचिरा पेपर्स प्राइवेट लिमिटेड, काला अंब व अन्य उद्योग स्टाफ भी उपस्थित रहे।