*देवभूमि न्यूज 24.इन*
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
⭕शास्त्रों में तुलसी को बेहद पवित्र और प्रभावी माना गया है। अगर तुलसी के कुछ टोटकों पर अमल किया जाए तो घर में न केवल खुशियों का वास होगा बल्कि आप मालामाल भी रहेंगे।
1️⃣तुलसी का पौधा घर में किचन के पास रखने से घर के सभी सदस्यों में आपसी प्रेम और भाई चारा बना रहता है।
2️⃣रोज सुबह शाम तुलसी के पौधे के नीचे देशी घी का दीपक जलाएं, और तुलसी के पौधे के आसपास स्वछता का हमेशा ध्यान रखें। घर में हमेशा खुशियों का आगमन बना रहेगा।
3️⃣जिन दंपतियों के यहां संतान न हो वो तुलसी नामाष्टक सुनें, घर में गूंजेगी किलकारी। तुलसी नामाष्टक के पाठ से न सिर्फ शीघ्र विवाह होता है बल्कि बिछड़े संबंधी भी करीब आते हैं।
4️⃣नए घर में तुलसी का पौधा, श्रीहरि नारायण का चित्र या प्रतिमा और जल भरा कलश लेकर प्रवेश करने से नये घर में संपत्ति की कमी नहीं होती।
5️⃣सुबह नहाने के पानी में कुछ तुलसी के पत्ते डाल कर नहाएं, यह स्नान किसी तीर्थ स्थल में स्नान करने जैसा है। जो भी व्यक्ति रोजाना ऐसा करता है उसको उसके बिजनेस या जॉब में हमेशा लाभ होता है।
6️⃣अगर लगातार आपके बिजनेस में नुकसान हो रहा है तो गुरुवार के दिन तुलसी के आस पास उगे हुए पतवार को एक पीले कोरे कपडे में बांधकर अपने बिजनेस स्थल में रख लें जल्द ही इसका फायदा मिलने लगेगा।
*🚩#हरिऊँ🚩*
🙏🏻🙏🏻🙏🏻
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐