देवभूमि न्यूज नेटवर्क
हिमाचल प्रदेश-सिरमौर
कार्तिकेय तोमर-नाहन
सिरमौर जिला के उपपायुक्त सुमित खिम्टा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेला का शुभारंभ 11 नवम्बर, 2024 को मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी के करकमलों द्वारा किया गया और मेले का विधिवत समापन हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ल द्वारा 15 नवम्बर, 2024 को किया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेले के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया जा रहा है,
जिसमें 14 नवम्बर को स्टार कलाकार विक्की चैहान व सुरेश शर्मा रहेगें तथा 15 नवम्बर, 2024 को स्टार कलाकार गीता भारद्वाज व दलीप सिरमौरी रहेगें। इसके अतिरिक्त 15 नवम्बर को भगवान परशुराम कथा मंचन भी किया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि श्री रेणुकाजी मेला-2024 के दौरान आधार पंजीकरण केंद्र भी स्थापित किया गया है, जिसमें अब तक 50 आधार कार्ड अपडेट व 10 नए कार्ड बनाए गए है।
उन्होंने स्थानीय लोगों से इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आग्रह किया।
सुमित खिम्टा ने बताया कि जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत श्री रेणुकाजी मेले में आजीविका मेला भी लगाया गया है, जिसमें 15 स्टॉल लगाए गए है और 30 स्वयं सहायता समूह भाग ले रहे है। इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों की 18 विकासात्मक प्रदर्शनियां भी लगाई गई हैं।