शिलाई कालेज में विद्युत बोर्ड ने लगाया पब्लिक इन्ट्रेक्शन कार्यक्रम के तहत जागरूकता शिविर

Share this post


देवभूमि न्यूज नेटवर्क
हिमाचल प्रदेश-सिरमौर
कंवर ठाकुर-शिलाई

शिलाई 14 नवम्बर, 2024
हिमाचल प्रदेश स्टेट ईलेक्ट्रिसिटी बोर्ड द्वारा आज-कल प्रदेश भर में जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन किए जा रहे है। इसी क्रम में आज जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विद्युत मंडल के अतर्गत राजकीय महाविद्यालय शिलाई में पब्लिक इंट्रेक्शन कार्यक्रम के तहत जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के छात्रों को सम्बोधित करते हुए बोर्ड के सलाहकार अनुराग पराशर ने जानकारी देते हुए कहा कि विद्युत आपूर्ति में किसी तरह की रूकावट आने की दिशा में बोर्ड के टोल फ्री न० 1800-180-8060 या 1912 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि विद्युत बचत न केवल उपभोक्ताओं के लिए बल्कि बोर्ड के लिए भी लाभप्रद है। उन्होंने विद्युत सुरक्षा में नियामक आयोग द्वारा विद्युत सुरक्षा रेगुलेशन्स पर भी चर्चा की गई। उन्होंने नए विद्युत कनैक्शन जारी करने, अत्तिरिक्त विद्युत भार, अस्थायी विद्युत कनैक्शन, विद्युत मीटर के स्थानानतरण, विद्युत बिलों के भुगतान के लिए ऑल लाईन व अन्य सुविधाओं की जानकारी, ई-वाहन का प्रचलन, अग्रीम विद्युत भुगतान, विद्युत टैरिफ, आई०डी०सी० चार्जेज बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की।

उन्होंने उपभोक्ताओं को बिजली के अनाधिकृत प्रयोग और चोरी पर विभिन्न प्रकार की सजाओं के प्रावधान के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने तकनीकी तौर पर विद्युत करंट, रजिसटेंस तथा अर्थिग के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि विद्युत सुरक्षा की दृष्टि से अर्थिग आज के युग की आवश्यकता है जिसका प्रयोग शेष क्षेत्रों सहित घरेलू क्षेत्र में भी होना आवश्यक है। उन्होंने करंट लगने की दिशा में बचाव के तरिकों की जानकारी भी प्रभावी तौर से दी। विद्युत अपघात के कारण और इससे बचाव के उपायों बारे भी चर्चा की गई।

इस तरह की जागरूकता बैठक के आयोजन के लिए महाविद्यालय के प्रिंसिपल डा० जे०आर० कश्यप ने बोर्ड का धन्यवाद किया तथा बैठक में बिजली से सम्बन्धित जानकारियों को अन्य लोगों तक पहुंचाने का भी आश्वासन दिलाया। बैठक में विद्युत उप-केन्द्र के कनिष्ठ अभियन्ता ई० वेद प्रकाश नेगी, जे०ओ०ए० करम सिंह पुंडिर सहित विद्यालय के अध्यापक वर्ग भी उपस्थित रहे।

इसके उपरान्त राजगढ़ विद्युत मंडल के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय रोनहाट में भी विद्युत आपूर्ति जानकारी सम्बन्धी एक बैठक का आयोजन किया गया।

फोटो शिर्षकः- बैठक के उपरान्त महाविद्यालय शिलाई के छात्र एवं बोर्ड के अधिकारीगण ।