देवभूमि न्यूज नेटवर्क
हिमाचल प्रदेश
ऊना
जिला ऊना-हिमाचल प्रदेश की पौराणिक धार्मिक नगरी श्री अम्बिकानगर-अम्ब उपनाम छोटा हरिद्वार अम्ब तहसील उपमंडल मुख्यालय के श्री हरगोविंद आश्रम सन्निकट रेलवे-स्टेशन अम्ब में संक्रान्ति महापर्व धूमधाम से आयोजित किया गया। श्री वृंदावन धाम के महायोगेश्वर 1008 स्वामी गुरूदेव जी व उनकी शिष्या परम साध्वी जी के कुशल नेतृत्व में यह धार्मिक यज्ञ धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस शुभ अवसर पर प्रातःकालीन धार्मिक सत्संग ने समूचे क्षेत्र को भक्ति भावना से ओतप्रोत करके भाव विभोर कर दिया। बाल कलाकारों ने अपनी नृत्य कला की अद्वितीय प्रस्तुतीकरण से सबको नाचने पर बिवश करके मंत्र मुग्ध कर दिया। सारा साल यहां हर संक्रांति पर्व पर धार्मिक सत्संग का समागम करवाया जाता है।
विदुषी साध्वी जी ने इस अवसर पर प्रवचन के माध्यम से भक्तजनों को भक्ति भावना से निहाल कर दिया। महायोगेश्वर गुरूदेव स्वामी जी के कुशल नेतृत्व में गत कई सालों से यहां धार्मिक भावना की समरसता का संचार किया जा रहा है। हरगोविंद आश्रम के संचालन में स्थानीय इलाका वासियों ने अपनी सहकारिता भावना से इस आश्रम को अल्पकालिक समयावधि में ही महातीर्थ में परिवर्तित कर दिया है। भक्त श्रद्धालुओं द्वारा पारस्परिक सहयोग से साध संगत के लिए हर संक्राति महापर्व पर दोपहर को विशाल लंगर का भी हर महीने आयोजन किया जाता है। स्थानीय भक्त इसमें समर्पण भाव से अपने स्तर पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते आ रहे है।
हरगोविंद आश्रम अम्ब रेलवे-स्टेशन से मात्र आधा किलोमीटर दूरी पर सोमभद्रा-स्वां नदी बाजार के रास्ते समीप सीनीयर सैकंडरी स्कूल अंदौरा के बिल्कुल समीप स्थित है।