देवभूमि न्यूज नेटवर्क
हिमाचल प्रदेश
शिमला
अगर प्रदेश की कांग्रेस सरकार हमारे हकों एव अधिकारों तथा सुविधाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करती हैं तो हाटी बिल का स्वागत करेगे
अधिकार संरक्षण समिति सिरमौर के अध्यक्ष अनिल कुमार मंगेट ने बताया कि अगर गिरिपार के ठाकुर, राजपूत,राणा, मिया,अन्य बिरादरियों को लाभ मिलता है तो कोई विरोध नही, कोई गिला शिकवा,किसी भी प्रकार की कोई अप्पति भी नहीं क्योंकि स्वर्ण
समाज के सभी लोग हमारे बड़े भाई बहन,एव माता पिता की तरह है स्वागत करेंगे आज तक सिरमौर के ग़रीब, भोले भाले एव ईमानदार लोगो की भावनाओं के वोट हथियाने के चक्कर मे एससी,ओबीसी,एवं स् वर्ण समुदाय के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है हम सभी वर्गों एव समुदाय के लोग मिलकर हल निकालने को तैयार है