शिलाई में प्राथमिक शिक्षा खण्ड द्वारा खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

Share this post

देवभूमि न्यूज नेटवर्क
हिमाचल प्रदेश-सिरमौर
कंवर ठाकुर-शिलाई

सिरमौर जिला के शिलाई में प्राथमिक शिक्षा खण्ड द्वारा प्राथमिक विद्यालयों की खेलकूद प्रतियोगिता करवाई गई जिसका शुभारम्भ मन्साराम शर्मा मुख्य शिक्षक द्वारा किया गया। उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से बच्चों के खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन हेतु 11000 रूपए की राशी भेंट की उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि “खेलों कूदो, और नशे से दूर रहो” । खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी गुमान सिंह चौहान ने सभी प्रभारी महोदय से व आयोजित समिति से आग्रह किया कि खेलों को नियमों व विधिपूर्वक खिलवाएं जाए तथा बच्चों को शुद्ध व पौष्टिक आहार खिलवाया जाए। प्राथमिक शिक्षक संघ शिलाई के महासचिव सुरेश चौहान द्वारा शुभारंभ कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि महोदय व अन्य उपस्थित मेहमान व समस्त अध्यापकों, टीम प्रभारी व सहकर्मियों व प्रतिभागी छात्र – छात्राओं का खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में पधारने पर हार्दिक स्वागत व अभिनंदन प्रकट किया। शिक्षा खण्ड शिलाई के 100 विद्यालयों के 16 केन्द्र पाठशाला के छः जोन के लगभग 300 प्रतिभागी छात्र – छात्राओं ने भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में अरनव ठाकुर जोन रास्त ने प्रथम स्थान व स्वास्तिक ठाकुर जोन भटनोल ने द्वितीय स्थान, क्विज प्रतियोगिता में रास्त जोन प्रथम व शिलाई -1, शिलाई -2 व भटनोल जोन संयुक्त द्वितीय स्थान पर रहे। खो-खो छात्र वर्ग में भटनोल जोन प्रथम व नाया जोन द्वितीय स्थान, खौ-खौ छात्रा वर्ग मे भटनोल जोन प्रथम व रास्त जोन द्वितीय स्थान पर रहे। कबड्डी छात्र वर्ग में शिलाई -1 और शिलाई – 2 के मध्य रोमांचक मुकाबला हुआ जिसमें शिलाई -2 विजेता रहा। कबड्डी छात्रा वर्ग में रास्त जोन ने भटनोल जोन को मात देकर ट्राफी पर कब्जा किया।
मुख्य अतिथि को प्राथमिक शिक्षा खण्ड शिलाई के अध्यक्ष जीआर शर्मा व उनकी समस्त कार्यकारणी ने शाल टोपी पहनाकर सम्मानित किया। समापन समारोह में प्राथमिक शिक्षक संघ जिला सिरमौर के अध्यक्ष कल्याण सिंह नेगी व के केन्द्र मुख्य शिक्षक राजेन्द्र राणा ने प्रतिभागी छात्र छात्राओं को विजेता व उपविजेता को मेंडल व ट्राफी से सम्मानित किया गया तथा उनको हार्दिक बधाईयां एवं शुभकामनाएं व आगामी जीवन के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान जीआर शर्मा व महासचिव सुरेश चौहान, टीआर चौहान, प्रताप चौहान ,सुरत नेगी,सुरत चौहान , सुरेन्द्र राणा, जाती राम, डीआर चौहान, नरेन्द्र सिंगटा, चैन सिंगटा जी, बंसी शर्मा , संगीता नेगी जी , कौशल्या शर्मा जी व समस्त शिक्षा खण्ड शिलाई के अध्यापक -अध्यापिकाओं व सह कर्मियों को सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाईयां एवं शुभकामनाऐं दी