देवभूमि न्यूज नेटवर्क
हिमाचल प्रदेश-सिरमौर
कंवर ठाकुर-शिलाई
सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल की ग्राम पंचायत कांडो भटनोल के गावँ बोहल में एक महिला शनिवार दोपहर अपने घर के समीप ही घास काटने गई थी घर समीप होने पर तीन वर्षीय बालक को भी साथ ले गई थी अचानक घासन में खड़ीक के पेड़ पर बने छत्ते से
रँगड़ो ने अचानक माँ बेटे पर हमला कर दिया बताया जा रहा है
कि बेटे को बचाने के लिए माँ उससे लिपट गई बच्चे को बचाने के लिए अपने सिर का ढाँठूअपने बेटे के ऊपर डाल दिया जिससे बेटे की जान बचा ली रँगड़ो ने महिला के गले चेहरेऔर सिर पर हमला कर दिया ऐसी स्तिथि में भी महिला ने शिमला मजदूरी करने गए पति को इसकी जानकारी मोबाइल पर दी
इस बीच चीखने चिल्हाने की आवाज सुनकर एक ग्रामीण वहां आ पहुंचा जिससे बच्चे की जान तो बच गई लेकिन महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई जिसके बाद ग्रामीणों
ने महिला को उपचार के लिए शिलाई अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद महिला व बच्चे को हायर सेंटर रेफर किया गया मगर महिला की अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही मौत हो गई महिला की मौत की खबर मिलने पर पूरा गावँ व क्षेत्र गमगीन हो गया
तीन साल के मासूम बच्चे को उपचार के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है।बच्चा खतरे से बाहर है। मृतका की पहचान 28 वर्षीय अनु पत्नी बिंदु गावँ कांडो बोहल के रूप में हुई है। महिला अपने पीछे दो बेटों को छोड़ गई है।महिला का रविवार को अंतिम संस्कार कर दिया है