पंजाब और हिमाचल की फार्मा कंपनियां एएनटीएफ की रडार पर, 22 कंपनियों के रिकॉर्ड तलब

Share this post


देवभूमि न्यूज 24.इन
चंडीगढ़ पंजाब में प्रतिबंधित दवाइयों, नशीले इंजेक्शन और अन्य केमिकल सबस्टांस युक्त ड्रग्स का नेटवर्क लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रतिबंधित ड्रग्स के इस खेल में प्रदेश के ड्रग्स इंस्पेक्टरों, फार्मा कंपनियों और जेल में बंद तस्करों का लिंक पहले भी सामने आ चुका है।
अब एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने इस पूरे नेटवर्क की जड़ों को खंगालने के लिए पंजाब और हिमाचल की कई फार्मा कंपनियों को रडार पर लिया है। एएनटीएफ के विशेष डीजीपी कुलदीप सिंह के आदेश पर बीते दिनों प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों मोहाली, डेराबस्सी

, संगरूर, मोगा, पटियाला व अन्य जिलों के अलावा बॉर्डर एरिया में सर्च ऑपरेशन के दौरान पकड़ी गई प्रतिबंधित दवाइयों की खेप और केमिकल सबस्टांस युक्त ड्रग्स से जुड़े मिले इनपुट पर पंजाब और हिमाचल की कई फार्मा कंपनियों को अपनी रडार पर लिया है।
विज्ञापन
22 कंपनियों के रिकॉर्ड खंगाल रही एएनटीएफ
एएनटीएफ ने हिमाचल के बद्दी स्थित पांच और पंजाब की 17 फार्मा कंपनियों, इनके डिस्ट्रीब्यूटर और कुछ केमिस्ट संचालकों को रडार पर लेकर पूछताछ तेज कर दी है। बताया जा रहा है एएनटीएफ ने यह कार्रवाई बीते दिनों पकड़े गए ड्रग इंस्पेक्टर शिशान मित्तल के केस में छानबीन करते हुए हासिल किए इनपुट के आधार पर शुरू की है। एएनटीएफ पंजाब और हिमाचल के बद्दी में स्थित इन फार्मा कंपनियों की कुंडली खंगालकर इस पूरे नेटवर्क की जड़ों को खंगालने में जुट गई है।

इस खेल में पंजाब की जेल में बंद कई ड्रग्स तस्कर भी शामिल हैं, जोकि जेल में बैठकर प्रदेश के बॉर्डर एरिया से लेकर पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली तक प्रतिबंधित ड्रग्स की खेप की सप्लाई करा रहे हैं।
24 बैंक खातों में करीब 7.09 करोड़ रुपये जमा किए थे
एएनटीएफ ने सितंबर 2024 में जेल में बंद नशा तस्करों के साथ मिलीभगत से प्रदेश में ड्रग्स का नेटवर्क ऑपरेट कर रहे ड्रग इंस्पेक्टर शिशान मित्तल को गिरफ्तार किया था। आरोपी के ठिकानों पर एएनटीएफ ने रेड कर 1.49 करोड़ रुपये कैश, 260 ग्राम सोना और 515 दिरहम विदेशी मुद्रा बरामद की थी। आरोपी इंस्पेक्टर शिशान मित्तल ने नशा तस्करी के जरिये 24 बैंक खातों में करीब 7.09 करोड़ रुपये जमा किए थे, जिन्हें फ्रीज कर दिया गया है। आरोपी ड्रग इंस्पेक्टर जेल में बंद नशा तस्करों के लगातार संपर्क में था। बाहर रहकर उनके नशा तस्करी के नेटवर्क को बेखौफ चला रहा था। वह कई बार बिना सरकारी अनुमति लिए या एक्स-इंडिया लीव लिए विदेश भी जा चुका था। एएनटीएफ ने आरोपी की ड्रग मनी से बनाई संपत्तियों में जीरकपुर में 2 करोड़ रुपये का फ्लैट, डबवाली में 40 लाख रुपये का प्लॉट और अन्य संपत्तियां जब्त की थी।


मोहाली में नकली दवा फैक्टरी का हुआ खुलासा
मोहाली में बीते दिनों नकली दवा फैक्टरी का भी खुलासा हुआ है।लांडरा-बनूड रोड स्थित गांव तंगोरी के एमके टेक्नोलॉजी पार्क में नकली दवाओं की फैक्टरी चलाई जा रही थी। इस नकली दवा फैक्टरी का संचालक पिंजाैर निवासी छिंदा सिंह पंजाबी गायक है। यहां से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और यूपी सहित अन्य राज्यों को नकली दवाइयों की सप्लाई जाती थी।
पंजाब में ड्रग्स पर इस साल की अब तक की कार्रवाई
-ड्रग्स तस्करी से जुड़े मामलों में 6,439 एफआईआर दर्ज की गई।

-8,789 नशा तस्करों को दबोचा गया।

-628 किलोग्राम हेरोइन, 796 किलो अफीम और 324 क्विंटल भुक्की पकड़ी।

-फार्मा ऑपिऑइड्स की 2.83 करोड़ गोलियां, कैप्सूल, इंजेक्शन पकड़ी।

-10.32 करोड़ की ड्रग्स मनी पकड़ी।