वीरवार, 21 नवम्बर 2024 के मुख्य समाचार

Share this post


देवभूमि न्यूज 24.इन
🔸रूस का खौफ: अमेरिका के बाद इटली-स्पेन और ग्रीस ने भी कीव में दूतावास किए बंद, नागरिकों को तुरंत यूक्रेन छोड़ने का निर्देश

🔸पाकिस्तान सेना पर TTP आतंकियों का भीषण हमला, 17 फौजियों का गला काटकर मारा, गधे पर लेकर गए लाश, हो रही थू-थू

🔸3 घंटे से ज्यादा लेट है फ्लाइट तो रद्द कर दो, एयरलाइंस को सरकार का सख्त निर्देश

🔸पीएम मोदी को डोमिनिका के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से किया गया सम्मानित, भारत और गुयाना ने 10 MOUs पर किए हस्ताक्षर

🔸महाराष्ट्र-11 में से 6 एग्जिट पोल में भाजपा गठबंधन सरकार:झारखंड के 8 एग्जिट पोल में से 4 में भाजपा को बहुमत

🔸”हार की भविष्यवाणी, निश्चित रूप से जीतेंगे”: महाराष्ट्र एग्जिट पोल पर कांग्रेस के नाना पटोले

🔸Pollution: देश के 76 फीसदी से ज्यादा शहरों में प्रदूषण से हालत खराब, महज चार फीसदी शहरों में ही स्थिति अच्छी

🔸​CBSE ने 10वीं-12वीं की डेटशीट जारी की:परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक होंगी, 44 लाख स्टूडेंट्स बैठेंगे; अमृत बेला पहली बार 86 दिन पहले शेड्यूल

🔸​राजनाथ सिंह लाओ में मिले चीन के रक्षा मंत्री डाँग जुन से, विश्वास बहाली के लिए काम करने पर बनी सहमति

🔸सरकार का दावा, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के डिजिटलीकरण से 5.8 करोड़ फर्ज़ी राशन कार्ड हटाये गये

🔸WHO ने मंकीपॉक्स के लिए नई वैक्सीन को दी मंजूरी, महामारी से काबू पाने में कारगर साबित होगी LC16m8 वैक्सीन?

🔸up मैनपुरी हम डरते नहीं, कमल में वोट देंगे, दलित लड़की ने कहा, कर दी हत्या, बिलखते मां-पिता

🔸Jammu : कश्मीर से कन्याकुमारी तक जनवरी में चलेगी Train, रेल राज्यमंत्री ने बंधाई आस

🔸झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड में रेस्क्यू किए गए और 3 बच्चों की मौत, अब तक 15 बच्चों की मौत

🔸​​​​​​सच गोधरा स्टेशन पर ही रुका रहा, लेकिन झूठ ने पूरी दुनिया का सफर तय कर लिया: हरदीप सिंह पुरी

🔸चंडीगढ़ पर हक चाहिए तो 107 गांव वापस दो; पंजाब से हरियाणा ने मांगे कई इलाक़े

🔸रूस के डर से US समेत कई पश्चिमी देश यूक्रेन से भागे, पर इजरायल बोला- डटे रहेंगे

🔸जंगली सुअर की जगह किया तेंदुए का शिकार, पकाकर खूब उड़ाई दावत, हैरान वन विभाग

🔹भारत ने महिला हॉकी एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी रखी बरकरार, फाइनल में ओलंपिक पदक विजेता चीन को हराया

       *आप का दिन शुभ और मंगलमय हो, सुप्रभात!*