देवभूमि न्यूज नेटवर्क
हिमाचल प्रदेश
यशपाल कपूर-सोलन
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष रामेश्वर ठाकुर ने कहा कि गुरूकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल विद्यार्थियों को समग्र विकास के लिए प्रेरित करता है। यह स्कूल बच्चों की प्रतिभा को निखारने की दिशा में सार्थक प्रयास कर कर रहा है,जिससे बच्चे का सर्वांगीण विकास हो सकें। ठाकुर वीरवार को गुरूकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकंडरी स्कूल सोलन के वार्षिक सांस्कृतिक व खेल समारोह में बोल रहे थे।
ठाकुर ने कहा कि पहले छात्रों के पास इतनी सुविधाएं, संसाधन और एक्टिविटी नहीं होती थी।
यदि बच्चे मेहनत और लग्न के साथ काम करें तो वह किसी भी बुलंदी को छू सकते हैं। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि इन बच्चों का बेहतर भविष्य बनाने में अपना सहयोग दें। प्रतिस्पर्धात्मक युग में बच्चों को पढ़ाई व अन्य गतिविधियों के साथ-साथ खेल गतिविधियों में भाग लेना आवश्यक है ताकि बच्चों का सर्वागींण विकास हो सकें। उन्होंने कहा कि इस स्कूल से शिक्षा लेने वाले छात्र समाज के लिए उपयोगी नागरिक बनेंगे ।
इस मौके पर गुरूकुल इंटरनेशनल सीसे स्कूल की प्रिंसिपल डॉ.लखविंद्र अरोड़ा ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और स्कूली गतिविधियों की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि स्कूल के बच्चों ने शिक्षा के साथ-साथ खेल व अन्य सहगामी गतिविधियों में भी सोलन व प्रदेश में स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल का ध्येय वाक्य है संस्कार के साथ आधुनिकता ताकि बच्चों को आदर्श बनाने के लिए उन्हें संस्कार युक्त शिक्षा दें।
इस मौके पर मुख्यातिथि रामेश्वर ठाकुर, विशेष अतिथि एडीसी सोलन अजय कुमार यादव ने शिक्षा, खेल व अन्य गतिविधियों अव्वल रहने वाले स्कूली बच्चों को प्रमाण पत्र व मूमेंटो देकर सम्मानित किया। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने एक के बाद एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर तालियां बटोरी। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन के दिनेश गर्ग,सुनील गर्ग, पीयूष गर्ग, समीर गर्ग समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।