नौहराधार महाविद्यालय मे एबीवीपी कार्यकारणी गठित दीपक इकाई अध्यक्ष प्रियांशु थुमटा बने इकाई मंत्री !

Share this post

देवभूमि न्यूज नेटवर्क
हिमाचल प्रदेश-सिरमौर
नोहराधार

नौहराधार महाविद्यालय मे वर्ष 2024 25 की कार्यकारिणी का गठन किया ।
कार्यकारिणी गठन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिरमौर जिला संगठन मंत्री सचिन सपटा विशेष रूप से उपस्थित रहे उन्होंने एबीवीपी के इतिहास पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा की आज एबीवीपी विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन बन कर उभरा है केवल कैम्पस तक ही सीमित नहीं है कैम्पस से आगे बढ़ कर समाज में युवाओं की भूमिकाओ को लेकर कार्य कर रहा है एबीवीपी गुरू व शिष्य परंपरा को दर्शाता है जहा जहा परिसर है

वह वह परिषद कार्य कर रही है छात्रों की समस्याओं का समाधान कर रही है व समाज में छात्र हित व समाज हित की लड़ाई लड रही है इस दौरान
2024 25 की नवीन कार्यकारिणी के इकाई अध्यक्ष व इकाई मंत्री की घोषणा की जिसमें इकाई अध्यक्ष दीपक को इकाई मंत्री प्रियांशु थुमटा को चुना गया। उसके उपरांत आगे की कार्यकारिणी का विस्तार इकाई अध्यक्ष ने किया तहसील संयोजक अमन
जिसमें उपाध्यक्ष सुमित सिमरन ठाकुर पलक ठाकुर
सह मंत्री आदित्य ठाकुर रमन मन्नत चौहान
सोशल मीडिया व मीडिया संयोजक पायल ठाकुर


राष्ट्रीय कला मंच संयोजक दीपिका कुमारी राष्ट्रीय कला मंच सह संयोजक दिव्यांशु नेहा शर्मा
संयोजक अजीत कुमार सह प्रमुख आरुषि ठाकुर
संयोजक अक्षय खेलो भारत संयोजक नीतिका ठाकुर
संयोजक वेदिका चौहान
रक्तदान संयोजक रंजूबाला
छात्र उद्घोष प्रमुख निकिता अध्ययन मंडल प्रमुख करीना प्रमुख आरुषि पुंडीर
बीकॉम प्रमुख तनाक्षी
प्रथम वर्ष प्रमुख दिव्यांश चुने गए