उपायुक्त ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का किया निरीक्षण और जांची मिड डे मील

Share this post

देवभूमि न्यूज नेटवर्क
हिमाचल प्रदेश-सिरमौर
कार्तिकेय तोमर-नाहन

उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा ने आज राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय में चल रहे पठन-पाठन कार्य की जानकारी हासिल की। उन्होंने विद्यालय में चलाये जा रहे मिड डे मील यानी मध्याह्न भोजन के तहत विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाये जा रहे भोजन के सम्बन्ध में भी जानकारी हासिल की। उन्होंने इस अवसर पर विद्यार्थियों से संवाद भी किया।


उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है और एक अनुभवी शिक्षक ही स्कूली बच्चों में अध्ययन को लेकर आ रही कमी को परख सकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को छात्रों में आने वाली शिक्षा के बुनियादी सिद्धांतों के अध्ययन की कमी के बारे में भी जागरूक किया जाएगा।


उपायुक्त ने भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 कार्यक्रम के अंतर्गत 56-नाहन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्र 56/37 हरिपुर-1 व 56/38 हरिपुर-2 का निरीक्षण भी किया। उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्र में उपस्थित प्रतिनियुक्ति अभिहित अधिकारी व बूथ लेवल अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की और निर्वाचन विभाग द्वारा प्रदान किए गए प्रारूप-5 एवं पोस्टरों को मतदान केन्द्र में पर्याप्त स्थानों पर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केन्द्र में उपस्थित अधिकारियों से निष्ठा के साथ कार्य करने का आह्वान भी किया।