कफोटा पशु चिकित्सालय में राष्ट्रीय दुग्ध दिवस पर जागरूक किए पशुपालक

Share this post

देवभूमि न्यूज नेटवर्क
हिमाचल प्रदेश-सिरमौर
कंवर ठाकुर-शिलाई

गिरिपार क्षेत्र के नागरिक उपमंडल कफोटा के पशु चिकित्सालय मे पशुपालको राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के अवसर पर जागरूक किया गया
पशुपालन विभाग जिला सिरमौर के माध्यम से उपमंडलीय पशु चिकित्सालय शिलाई के पशु चिकित्सालय कफोटा में नेशनल मिल्क डे के अवसर पर एक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमे क्षेत्र के 50 से अधिक पशुपालकों ने भाग लिया।
इस अवसर पर डाॅ किरण ठाकुर, डाॅ जितेन कौशल तथा डाॅ मृदुला शर्मा ने पशुपालकों को पशुओं के बांझपन, टीकाकरण, खान-पान और रख-रखाव के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।

साथ ही पशुपालकों को दवाइयां भी वितरित की गई। पशुपालकों ने पशुओं से संबंधित समस्याएँ भी रखी, जिसके निदान के बारे में चिकित्सकों ने उन्हें बारीकी से समझाया।
इस मौके पर डाॅ जितेन कौशल, किरण ठाकुर और मृदुला शर्मा सहित नरेंद्र शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, कुलदीप कुलदीप प्रवीण कुमार और पशुपालक मौजूद रहे।