देवभूमि न्यूज नेटवर्क
हिमाचल प्रदेश-सिरमौर
कार्तिकेय तोमर शिलाई
सिरमौर जिला के उपमंडल शिलाई में नए एस डी एम जसपाल ने बुधवार को कार्यभार संभाल लिया है शिलाई में कार्यरत उपमंडलाधिकारी सुरेश सिंघा का शिलाई से स्थानांतरण होने के बाद शिलाई एसडीएम पद खाली चल रहा था
इस बीच यहां का कार्यभार एसडीएम पावंटा को भी दिया गया था जिससे जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था
बुधवार को शिलाई के एसडीएम जसपाल ने अपना कार्यभार संभाल लिया है
इससे पूर्व जसपाल हमीरपुर में जिला राजस्व अधिकारी के पद पर कार्यरत रहे वहां से पद्दोन्नति होकर शिलाई उपमंडलाधिकारी कार्यरत हुए है
एसडीएम जसपाल ने जनता को अपने संदेश में कहा है कि शिलाई की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता रहेगी