देवभूमि न्यूज नेटवर्क
हिमाचल प्रदेश-सिरमौर
कार्तिकेय तोमर-नाहन
शिलाई विकाज़ खण्ड की बांदली ग्राम पंचायत के विभाजन को लेकर ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल शिमला में उद्योगमंत्री हर्षवर्धन चौहान से मिला तथा बताया कि कई वर्षों पूर्व से ग्रामीण इस पंचायत से अलग पंचायत बनाने की मांग करती आई है जब शिलाई विकास खण्ड की 6 नई पंचायतें बनी उस समय भी यहां की जनता ने अलग पंचायत बनाने की मांग की थी हर्षवर्धन चौहान ने उनकी मांग को सही ठहराते हुए ग्रामीणों को सियासु पंचायत अलग बनाने का आश्वासन दिया
शिलाई उपमंडल की ग्राम पंचायत बांदली की ग्राम सभा बैठक में सर्वसहमति से पंचायत के विभाजन का प्रस्ताव पारित किया है
पंचायत प्रधान सुनीता देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत बांदली का क्षेत्रफल भौगोलिक आधार व जनसँख्याधार पर बहुत बड़ी पंचायत है बांदली पंचायत की वर्तमान जनसंख्या 3788 है इस पंचायत में दो गावँ ग्राम बागना व सियासु के लोगो को पंचायत कार्यालय बांदली तक बहुत दूरी है
जिसके कारण इन दोनों गावो के लोग सरकार की योजनाओं का पूर्ण लाभ नही मिल पा रहा है जिसके कारण ग्राम सभा सदस्यों ने इस पंचायत का विभाजन कर नई पंचायत सियासु बनाने की मांग की है
पंचायत प्रधान ने बताया कि ग्राम सभा द्वारा पारित इस प्रस्ताव की प्रति जिला पंचायत अधिकारी नाहन की सेवा में इस आशय से प्रेषित की गई है कि पंचायत के विभाजन की प्रस्तावना हिमाचल प्रदेश सरकार को भेजी जाए