देवभूमि न्यूज नेटवर्क
हिमाचल प्रदेश
शिमला
हिमाचल प्रदेश :शिमला जिला के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जुन्गा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन शनिवार को किया गया।।
इस मौके पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
मुख्यातिथि ने मार्च पास्ट का निरीक्षण किया। मुख्यातिथि को शॉल, टॉपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि ने कहा कि बच्चे खूब पढ़ाई करें और अपने प्रदेश का नाम रोशन करें। बच्चे नशे से दूर रहे और खेलों में हिस्सा लें। उन्होंने कहा आज के समाज के सामने नशा एक चुनौती बन चुका है। इसे जड़ से मिटाने के लिए समाज के हर वर्ग की सहभागिता जरूरी है। समाज को मिलकर नशे के खिलाफ लड़ना होगा।
उन्होंने कहा कि जुन्गा क्षेत्र में विकास की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के समय से ही आरम्भ हुई है। वर्तमान के मुख्यमंत्री ने विकास के रथ को और आगे बढ़ाया है । उन्होंने कहा हाल ही में कोटी में कॉलेज का लोकार्पण कर दिया गया है। ऐसे में अब युवा पीढ़ी को अपने घर द्वार के नजदीक बने कॉलेज में ही शिक्षा मिल पाएगी। इसके साथ जुन्गा आई टी आई का लोकार्पण करने के लिए प्रदेश मुख्यमंत्री जल्द यहां आने वाले है ।
उन्होंने कहा हमारी सरकार बिना भेदभाव के विकास कार्य करती है। क्षेत्र की बहुत सी सड़कों की एफ आर ए में क्लीयरेंस मिल चुकी है। इस से लोगों के आवागमन में लाभ मिलेगा। पंचायतें सड़कों के लिए एनओसी प्राथमिकता के आधार पर करें।
उन्होंने स्कूल में ओपन जिम खोलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इसके बारे में संबंधित विभाग शीघ्र एस्टीमेट तैयार करें । इसके बाद बजट का प्रावधान करवाया जाएगा।
स्कूल में स्पोर्ट्स हॉस्टल निर्माण का मामला प्रदेश के मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे। साइंस भवन की सीलिंग और तीन कमरों की मरम्मत के लिए एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही साइंस भवन का निर्माण करने वाले ठेकेदार को कार्य में लापरवाही बरतने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आज प्राथमिक स्कूल के भवन का एस्टीमेट तैयार करें ताकि बजट मुहैया करवाया जा सके।
उन्होंने जुन्गा पंचायत के पुस्तकालय के लिए एक लाख और तीन लाख रुपए भवन मरम्मत के लिए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा स्कूल गेट के सामने बस स्टॉप को स्थानांतरित किया जाएगा। उन्होंने कहा स्कूल में सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएंगे ताकि सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ हो सके। इसके साथ ही स्कूल गेट के सामने स्पीड ब्रेकर बनाया जाएगा। उन्होंने 75 हजार रूपये ऐच्छिक निधि से स्कूल प्रबंधन को देने की घोषणा की।
स्कूल प्रधानाचार्य सुमन चंदेल ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
बीडीओ अंकित कोटिया, स्कूल प्रबंधन समिति पवन कुमार शर्मा, जिला परिषद सदस्य संतोष शर्मा, बीडीसी सदस्य बलविंद्र, स्थानीय पंचायत प्रधान बंसी लाल कश्यप सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।
बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किए प्रस्तुत
सांस्कृतिक कार्यक्रम में सरस्वती वंदना, वन्दे मातरम्, 7वीं कक्षा की छात्राओं ने डांडिया नृत्य, 9वीं कक्षा की छात्राओं ने हरियाणी, प्राथमिक स्कूल के बच्चों का नृत्य, पंजाबी नृत्य, आई लव माई इंडिया पर छठी कक्षा की छात्राओं का नृत्य, कृष्ण भक्ति पर गाना, छात्राओं की ओर से नाटी और अन्य कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।
इन्हें किया गया सम्मानित