शिलाई क्षेत्र के झकाण्डो सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक पारितोषिक समारोह धूमधाम से मनाया

Share this post

देवभूमि न्यूज नेटवर्क
हिमाचल प्रदेश-सिरमौर
कंवर ठाकुर-शिलाई

सिरमौर जिला के शिक्षा खण्ड शिलाई के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झकाण्डो में वार्षिक पारितोषिक समारोह का आयोजन किया गया, समारोह में बहादुर सिंह प्रधान ग्राम पंचायत झकाण्डो मुख्यातिथि रहे तथा प्रो आत्मा राम, प्रो अनिल शर्मा,

अधिवक्ता बलदेव सिंह व पूर्व बीडीसी खजान सिंह ठाकुर ने विशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत की, मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया तथा विद्यालय की छात्रओं ने सरस्वती बंदना की प्रस्तुति दी कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।


राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार ने अतिथि व अभिभावक के समक्ष विद्यालय के वार्षिक रिपार्ट को रखा, उंन्होने बताया कि विद्यालय के सभी अधयापक की मेहनत और लगन से हर वर्ष परिणाम शतप्रतिशत रहता है, पढ़ाई के साथ खेलकूद व अन्य सभी एक्टिविटी में विद्यालय ने नाम कमाया है, उंन्होने कहा कि एसएमडीसी का पूरा पैनल व अभिभावक का विद्यालय के लिए हमेशा महत्वपूर्ण योगदान मिला है, उंन्होने कक्षाओं में अवल रहने वाले छात्रों को भविष्य में स्कूल व क्षेत्र का नाम ऊंचा करने के लिए आशीर्वाद दिया


पारितोषिक वितरण समारोह में विद्यालय के छात्रों द्वारा पहाड़ी नाटी, गिद्धा नृत्य, पंजाबी नृत्य देश भक्ति गीत पर नृत्य ने पूरे कार्यक्रम में समा बांधा तथा उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया, सातवीं कक्षा के छात्रों ने शोशल मीडिया के दुष्प्रभाव पर लघुनाटिका प्रस्तुत कर मोबाइल के इस्तेमाल बर्बाद होती जिंदगी पर समाज को एक बड़ा संदेश दिया,

तथा जैसी करनी वैसी भरनी पर लघुनाटिका में आज के दौर में अपने बूढ़े माँ बाप को वृद्धाश्रम में भेजेने जैसे कुरूतियों पर संदेश दिया, कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि व प्रधाचार्य द्वारा भावी छात्रों को पुरस्कार वितरित किए।
वार्षिक पारितोषिक वितरण में सीसे स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य सीताराम शर्मा, भीम सिंह, सुरेश ठाकुर व अभिभावक सहित कई मेहमान उपस्थित रहे।