पांवटा साहिब में निरंकारी संत समागम 01 दिसम्बर को होगा आयोजित

Share this post

   *देवभूमि न्यूज 24.इन*

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के गुरू की नगरी श्री पांवटा साहिब में दिनांक 01 दिसम्बर रविवार 2024 दोपहर 12:00 बजे से सायं 03:00 बजे तक निरंकारी संत समागम का आयोजन होगा। दिव्यता के इस अनुपम आयोजन में हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त सम्मिलित होकर सतगुरु के दिव्य दर्शन और अमूल्य प्रवचनों का लाभ प्राप्त करेंगे।


विवेक कालिया ने बताया कि दिव्यता के इस अनुपम आयोजन की तैयारियां पूर्ण समर्पण एवं सजगता के साथ श्रद्धालु भक्तों द्वारा निभाई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि विश्वभर के समस्त श्रद्धालुओं को इस प्रकार के भक्ति-उत्सव की उत्सुकतापूर्वक प्रतीक्षा रहती है जिसमें विभिन्न संस्कृतियों एवं सभ्यताओं का अद्भुत संगम अपनी बहुरंगी छठा द्वारा अनेकता में एकता का अनुपम चित्रण प्रदर्शित करते हुए विश्वबन्धुत्व की साकार भावना को दर्शाता है।

संत निरंकारी मिशन आध्यात्मिक जागृति के साथ-साथ मानव कल्याण के लिए भी अनेक सेवाएं प्रदान करता है जिसमें कि वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर जैसी सेवाएं प्रमुख रूप से अर्पित की जा रही है। इस सूचना से श्रद्धालुओं में हर्षोउल्लास का वातावरण है वहीं सभी अपने सतगुरू के पावन दर्शनों के लिए उत्साहित हैं। मानवता के इस समागम में आप सभी भाई-बहन भी सादर आमंत्रित है।