बाबा साहब अंबेडकर को भारत रत्न देने का काम भी तब सम्भव हुआ जब कांग्रेस सत्ता से बाहर गई :सुरेश कश्यप

Share this post

देवभूमि न्यूज नेटवर्क
हिमाचल प्रदेश
शिमला

भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं शिमला सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि बाबा साहब आंबेडकर जिनके प्रति आज सम्मान का भाव सब अनुभव कर रहे है और हम लोगों के लिए तो वह बहुत विशेष है, क्योंकि हम लोगों के लिए तो जीवन में बहुत बड़ी जो कुछ भी रास्ते मिले वहीं से मिले। बाबा साहेब अंबेडकर इनके प्रति भी, इनके मन में कितनी कटुता भरी थी, कितना द्वेष भरा था, मैं आज उसके डिटेल में जाना नहीं चाहता हूं। लेकिन जब अटल जी की सरकार थी तब बाबा साहब आंबेडकर उनका जो महापरिनिर्वाण भूमि है वहां पर अलीपुर रोड पर अटल जी की सरकार में बाबा साहेब अंबेडकर जी के स्मृति में स्मार्ग बनाना तय हुआ। 10 वर्ष यूपीए की सरकार रही उसने इस काम को नहीं किया ना होने दिया, बाबा साहेब आंबेडकर का जब जब हमारी सरकार आई बाबा साहेब आंबेडकर के प्रति हमारी श्रद्धा होने के कारण हमने बाबा साहब मेमोरियल बनाया और उसका काम किया।

दिल्ली में जब बाबा साहेब आंबेडकर के 1992 में, तब एक निर्णय किया गया था अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर का। 40 साल तक वह कागजों में ही पड़ा रहा उसपर काम नहीं किया गया और तब जाकर के 2015 में हमारी सरकार आई और हमने आकर के इस काम को पूरा किया। बाबा साहब को भारत रत्न देने का काम भी जब कांग्रेस सत्ता से बाहर गई तब संभव हुआ, इतना ही नहीं बाबा साहेब आंबेडकर के सवा सौ साल पर तो हमने पूरी दुनिया में मनाए थे, विश्व के 120 देशों में मानने का काम किया था, लेकिन जब बाबा साहेब अंबेडकर की शताब्दी थी तब अकेली भाजपा की सरकार थी तब मध्य प्रदेश में सुंदरलाल पटवा हमारे मुख्यमंत्री थे और महू में जहां बाबा साहेब आंबेडकर का जन्म हुआ था उसको एक स्मार्क के रूप में पुनर्निर्माण करने का काम सुंदरलाल जब मुख्यमंत्री थे तब मध्य प्रदेश में हुआ था।