कफोटा भाजपा मंडल के अध्यक्ष पद के लिए आज होंगे चुनाव

Share this post


देवभूमि न्यूज 24.इन


सिरमौर जिला के शिलाई क्षेत्र के उपमंडल कफोटा में मंगलवार को भाजपा मंडल कफोटा में अध्यक्ष पद का चुनाव मंडल चुनाव प्रभारी बलदेव भंडारी की देखरेख में किया जाना है
कफोटा में करीब एक बजे बैठक होगी इस बैठक में
शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर भी उपस्तिथ रहेंगे


शिलाई क्षेत्र में दो उपमंडल होने पर अब शिलाई विधानसभा क्षेत्र में दो भाजपा मंडल बनाए जा रहे है कफोटा भाजपा मंडल अध्यक्ष चुनाव के लिए अभी तक तीन चेहरे नजर आ रहे है जिनमे शिल्ला पंचायत से फौजी साधुराम चौहान व कमरउ से नरेंद्र प्रताप ओर सुनील चौहान अध्यक्ष पद के उमीदवार है


इस बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य,जिला कार्यकारिणी सदस्य,भाजपा समर्थित जिला परिषद सदस्य ,पंचायत समिति सदस्य एवं प्रधान व उप-प्रधान,वार्ड सदस्य,भाजपा के पूर्व में रहे पदाधिकारी,महिला मोर्चा के पदाधिकारी,ओबीसी,किसान मोर्चा,जनजाति मोर्चा के पदाधिकारी भी शामिल रहेंगे