कफोटा महाविद्यालय में प्रो.रिंकू अग्रवाल की अध्यक्षता में एड्स जागरूकता शिविर

Share this post

देवभूमि न्यूज नेटवर्क
हिमाचल प्रदेश-सिरमौर
कफोटा

हिमाचल प्रदेश:सिरमौर जिला के शिलाई क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय कफोटा में कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. रिंकू अग्रवाल की अध्यक्षता में रेड रिबन क्लब के तहत एच आई वी,एड्स जागरूकता अभियान में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।

इन प्रतियोगिताओं में पोस्टर मैकिंग में आरुषि कला स्नातक तृतीय वर्ष (प्रथम स्थान) कृतिका नेगी कला स्नातक प्रथम वर्ष (दूसरा स्थान) सुनील कश्यप कला स्नातक तृतीय वर्ष (तीसरा स्थान) व नारा लेखन में नरीता कला स्नातक

तृतीय वर्ष (प्रथम स्थान), कमलेश शर्मा कला स्नातक द्वितीय वर्ष (दूसरा स्थान), दीपिका कला स्नातक तृतीय वर्ष (तीसरा स्थान) ने प्राप्त किया। इस दौरान प्रो. विक्रम सिंह ठाकुर, प्रो. दिनेश कुमार शर्मा, प्रो. विपिन सिंह, प्रो. सुमित्रा नेगी. प्रो. रवीना व प्रो. अनिकेत पुंडीर उपस्थित रहे।