राजस्थान कांग्रेस में फिर रार! सचिन पायलट के पक्ष में उतरी विभा माथुर कौन?

Share this post

देवभूमि न्यूज नेटवर्क
जयपुर

कांग्रेस की सियासत में एक बार फिर सचिन पायलट को लेकर बवाल उठता हुआ नजर आ रहा है। राजधानी जयपुर में कांग्रेस की बैठक के दौरान लगे पोस्टर में से सचिन पायलट की फोटो फिर से नदारद दिखी। इसको लेकर सियासी गलियारों में राजनीतिक पारा चढ़ गया है। इस दौरान बैठक में कांग्रेस की युवा नेता विभा माथुर सचिन पायलट की फोटो नहीं होने पर पीसीसी के चीफ गोविंद सिंह डोटासरा से सवाल पूछ बैठीं। डोटासरा ने विभा माथुर को बैठ जाने के लिए कहा, तो विभा माथुर ने भी कह दिया कि आप मुझसे ऐसे बात नहीं कर सकते।
विभा ने पूछा- पायलट की फोटो क्यों नहीं है
दरअसल, जयपुर में कांग्रेस मुख्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कार्यक्रम का एक पोस्टर लगा हुआ था। इसमें अशोक गहलोत, गोविंद सिंह डोटासरा और टीकाराम जूली की फोटो लगी हुई थी, लेकिन इनमें सचिन पायलट की फोटो गायब थी। उसको लेकर युवा नेता विभा माथुर ने अपनी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने इसको लेकर सवाल उठाया कि सचिन पायलट की फोटो क्यों नहीं है? इसके चलते उनकी गोविंद सिंह डोटासरा से तीखी बहस भी हो गई।
‘आप मुझसे ऐसे बात नहीं कर सकते’
बैठक में कांग्रेस के लगे पोस्टर में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की फोटो नदारद थी। इसको लेकर बैठक में पायलट के समर्थकों के बीच नाराजगी देखने को मिली। इस बीच विभा माथुर और डोटासरा के बीच बहस हो गई। डोटासरा ने कहा कि फोटो प्रोटोकॉल के तहत लगी हुई है, इसको लेकर दोनों में तकरार हुई। इस पर डोटासरा ने कहा आप बैठ जाइए, आपसे बात नहीं हो रही है। इस पर विभा माथुर भड़क गईं और उन्होंने डोटासरा को सुनाते हुए कहा कि आप हमसे ऐसे बात नहीं कर सकते हैं। हमारी चार पीढियां कांग्रेस से जुड़ी हुई है।
कौन है विभा माथुर ?
युवा नेता विभा माथुर सचिन पायलट समर्थक हैं। वह राजस्थान कांग्रेस कमेटी की सचिव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर की नातिन भी हैं। उनकी मां वंदना माथुर एआईसीसी कमेटी की सदस्य रह चुकी हैं। इसके अलावा विभा कांग्रेस की आईटी सेल की प्रवक्ता भी रह चुकी हैं। इधर, कांग्रेस के पोस्टर में से सचिन पायलट की फोटो गायब होने से फिर से सियासी हलचल मच गई। राजनीतिक जानकार कयास लगा रहे हैं कि गहलोत और पायलट को लेकर अभी भी कांग्रेस में ठीक नहीं चल रहा है।