सिरमौर के पातलियों, पडदूनी, अम्बोया व मानपुर देवडा में कलाकारों ने दी योजनाओं की जानकारी

Share this post

देवभूमि न्यूज नेटवर्क
हिमाचल प्रदेश-सिरमौर
पांवटा साहिब

सिरमौर जिला के विकास खंड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत पातलियों, पडदूनी, अम्बोया व मानपुर देवडा में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के विशेष प्रचार अभियान के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जिसमें कलाकारों ने गीत संगीत व नुक्कड़ नाटक से लोगों को प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाया।


कार्यक्रम में समूहगान ‘‘हिमाचल हमारा, प्यारा-प्यारा‘‘ प्रस्तुत किया जिसमें मुख्यमंत्री आवास योजना, हिम गगां योजना, विधवा पुनर्विवाह योजना के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।

इस दौरान नुक्कड नाटक की प्रस्तुति भी दी गई जिसमें युवाओं को स्वरोजगार के लिए 680 करोड़ रूपये की राजीव गांधी स्टार्ट-अप योजना के तहत ई-टैक्सी खरीदने के लिए 50 प्रतिशत अनुदान तथा निजी भूमि पर सोलर पैनल लगाने के लिए 45 प्रतिशत उपदान दिए जाने जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के दौरान प्रधान पातलियो सज्जन सिंह, प्रधान अंबोया सुनीता शर्मा, उप प्रधान पडदूनी गीता राम, वार्ड सदस्य महेंद्र मेहता, शीला देवी, महिला मंडल प्रधान उषा देवी सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।