देवभूमि न्यूज 24.इन
शिलाई क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय कफोटा में प्राचार्य डॉ. कुलदीप सिंह की अध्यक्षता में “सड़क सुरक्षा” विषय पर व्याख्यान करवाया गया। जिसमें पुलिस विभाग से आए कांस्टेबल भगत सिंह ठाकुर ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों व नशे में वाहन न चलाने के बारे में विस्तारपूर्वक व्याख्यान दिया। इस दौरान प्रो. रिंकू अग्रवाल, प्रो. विक्रम सिंह ठाकुर, प्रो. दिनेश कुमार शर्मा, प्रो. विपिन सिंह, प्रो. सुमित्रा नेगी. प्रो. रवीना व प्रो. अनिकेत पुंडीर उपस्थित रहे।