प्रदेश विश्वविद्यालय में सिरमौर स्टूडेंट नई कार्यकारिणी का गठन

Share this post


देवभूमि न्यूज 24.इन
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय परिसर में सिरमौर छात्र कल्याण संघ की एक बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष सुरेश सिंगटा के अध्यक्षता में की गई। इसमें छात्र कल्याण से जुड़े तमाम मसलों पर चर्चा की गई और पूर्व में किए गए कार्यों की समीक्षा की गई।
तत्पश्चात नई कार्यकारिणी गठन करने का प्रस्ताव रखा गया जिसमें सभी ने सिरमौर छात्र कल्याण संघ का नवनिर्वाचित अध्यक्ष रणदीप सिंह ठाकुर को चुना गया।
तथा उपाध्यक्ष शीतल राणा, विजय ठाकुर को कोषाध्यक्ष अंकित जयाण को महासचिव कपिल सिंगटा और समीक्षा चौधरी को संयुक्त महासचिव,, राकेश पंवार को मुख्य सलाहकार, अरुण शर्मा पाबुच को सलाहकार तथा नितिन ठाकुर को मीडिया कोआर्डिनेटर नियुक्त किया गया। सभी लोगों ने नए कार्यकारी को लेकर सहमति जताई तथा उनसे सिरमौर के छात्रों एवं सिरमौर के लोगों के प्रति दृढ़ लगन से कार्य करने की की उम्मीद जताई है और नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई दी है इस बैठक में समीक्षा, अभिषेक, अमित, पंकज ठंडू, प्रदीप Singta, कैलाश, राकेश Singta, मयंक कपूर, कृष्ण प्रताप सिंगटा, विनीत भारद्वाज, शीतल चौहान, जगदीश, जेडी pojta, राजेश pojta, रोनिक ठाकुर, निशांत ठाकुर, विपिन चौहान, इशू पुंडीर आदि उपस्थित रहे।