अम्ब उपमंडल में बस स्टैंड, चौक ,फ्लाई ओवर ब्रिज,पार्किंग व बाई पास की जोरदार मांग -राजीव शर्मन।

Share this post

 *देवभूमि न्यूज 24.इन*    

जिला ऊना के निर्माण उपरांत इसकी सबसे बड़ी तहसील उपमंडल मुख्यालय में पचास सालों से कोई भी बस स्टैंड तक उपलब्ध नहीं हो पाया है। वर्तमान में अम्ब तहसील की विभिन्न ग्राम पंचायतों की घनी आबादी लाखों को पार कर चुकी है। अम्ब में मौजूदा दो बस स्टाप है ,एक चिंतपूर्णी रोड का बस स्टाप व दूसरा हमीरपुर-ऊना रोड का बस स्टाप आज भी मौजूद है। बहुत सरकारें आई व चली गई किंतु अम्ब तहसील उपमंडल में आज दिन तक आधुनिक सुविधा सम्पन्न बड़ा बस स्टैंड मुहैय्या नहीं कर पाई है।
प्रतिदिन अम्ब के दोनों बस स्टाप से सैंकड़ो बसे आती- जाती है। बस यात्रीगण अपनी जान हथेली पर रखकर सड़क के बीचो-बीच खड़े होकर बसों का इंतजार करते है। यहां पर दुर्घटनाग्रस्त लोगों की भी लम्बी फेहरिस्त का दुखद रिकॉर्ड है।
यातायात की भगदड़ के चलते कोई भी बड़ा बस स्टैंड, बड़ा चौक,फ्लाई ओवर ब्रिज ,बाईपास और पार्किंग उपलब्ध होना स्वप्न ही बन चुका है। नतीजतन यातायात की असुविधापूर्ण स्थिति का आलम बदतर होकर आम जनजीवन को अस्त व्यस्त करके रख दिया है। अम्ब बस स्टाप की इस दुविधाग्रस्त हालात ने स्थानीय दुकानदारों को भी बुरी तरह प्रभावित किया है। असल में सारी बसें इन दोनों बस स्टाप पर उनकी दुकानों के सामने सड़क पर खड़ी रहती दिखाई देती है। ऐसे में उनके कार्य व्यवसाय में भारी बाधा के साथ साथ दुर्घटनाग्रस्त होने की खतरनाक अनहोनी भी सम्भव आतंकित करती रहती हैं। अम्ब में कोई भी पार्किंग ना होने से हालात बदतर होते जा रहे है। सैंकड़ो बड़े छोटे वाहनों की आवाजाही से छोटा सा चौक हांफने लगता है और घंटों जाम लगने की नौबत आ जाती है। ऐसे में वैकल्पिक बाईपास-लिंकरोड अथवा फ्लाई ओवर ब्रिज की संभावनाए तलाशने की ओर एकमात्र सर्व सम्मत हल खोजने की कवायद शुरू हो चुकी है। आम जनता-जनार्दन इस समस्याग्रस्त विकट परिस्थितियों से पूर्ण विराम की गुहार लगाती आ रही है। आज दिन तक राज्य सरकारों व केन्द्रीय सरकारों ने जिला ऊना-हिमाचल प्रदेश के बहुत बड़े तहसील उपमंडल अम्ब में विभिन्न अनिवार्य उपलब्धियों जिनमें बस स्टैंड, बड़ा चौक, बाईपास -लिंक रोड, फ्लाई ओवर ब्रिज व पार्किंग स्थल की तमाम कार्य योजनाओं को साकार करने में कोई भी कार्रवाई ना करके लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। हर पांच साल बाद अम्ब में उपरोक्त सुविधाजनक स्थिति के लिए बस स्टैंड, पार्किंग, बड़े चौक,बाईपास-लिंक रोड, फ्लाई ओवर ब्रिज और पार्किंग उपलब्ध करवाने की एवज में वोटों का जुगाड़ कर लिया जाता है। आखिर कितनी बार यह सियासी खेल लोगों को अनिवार्य सुविधाजनक मुद्दों के लिए ठगता रहेगा? यह एक यक्ष प्रश्न है इसका प्रत्युत्तर अम्ब की जनता प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी से ही पूछकर सर्वसम्मत हल शीघ्रातिशीघ्र चाहती है।
निराशा में भी आशा की झलक दिखाई देती हैं। स्थानीय इलाका वासियों को पूर्ण विश्वास है कि आने वाले नए साल में अम्ब तहसील उपमंडल मुख्यालय के यातायात सुधारने के लिए उपरोक्त सभी सुविधाओं को अवश्य ही अमलीजामा पहनाकर योजनाबद्ध कार्यान्वित कर दिया जायेगा।