अम्ब तहसील उपमंडल के रेलवे-स्टेशन की डबल लेन में डबल फुटपाथ भी तत्काल बनवाया जाना चाहिए-राजीव शर्मन

Share this post

 *देवभूमि न्यूज 24.इन*

अम्ब रेलवे-स्टेशन को जाने वाले रास्ते को सुविधाजनक डबल लेन में परिवर्तित कर दिया गया है। इसका सर्वत्र आम जनता-जनार्दन व रेलयात्रियों द्वारा रेल प्रबंधन अथॉरिटी का स्वागत एवं साधुवाद किया जा रहा है। किन्तु काबिलेगौर है कि इसमें डबल लेन के निर्माण के साथ-साथ डबल फुटपाथ बनवाने से रेलवे विभाग से अनदेखी अथवा चूक हो जाने से आम जनता-जनार्दन बुरी तरह त्रस्त व यातायात की भगदड़ से भी आतंकित हुई है। एक तरफ की लेन पर फुटपाथ का निर्माण व दूसरी लेन बनवाने में ढुलमुल रवैय्या व कोताही जन साधारण को रास नहीं आ रही है। लोगों ने इस पर रोष जताते हुए इसे बेमानी करार दिया है। उधर रेलवे अथॉरिटी व जिला प्रशासन इस असुविधापूर्ण स्थिति से पूर्णतः बेखबर है।
हालाँकि रेलवे स्टेशन के दायें तरफ रेलवे लाईन के मेन गेट से लगभग 1100 मीटर लम्बे रेलवे लेन में सुविधाजनक फुटपाथ का मुकम्मल निर्माण जनहिताय प्रशंसनीय है। इसी तरह रेलवे स्टेशन को जाती बार बायें तरफ की लेन पर फुटपाथ बनाया जाना जनहित में सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से भी अत्यावश्यक था। यहां यह कहना भी तार्किक एवं विचारणीय है कि दूसरी लेन पर फुटपाथ बनवाने के लिए रेलवे विभाग के पास पर्याप्त जमीन उपलब्ध पड़ी है।
दूसरा फुटपाथ ना बनने से तमाम राहगीरों व रेलयात्रियों को यहां की अत्याधिक व्यस्त यातायात आवा-जाही की खतरनाक स्थिति में रामभरोसे जान जोखिम में डालने के लिए छोड़ दिया गया है। अम्ब रेलवे स्टेशन पर जब शताब्दी, हिमाचल, बंदे भारत रेलगाड़ियां आती है तो यातायात की भारी भगदड़ में दुर्घटनाग्रस्त होने की घटनाओं का हमेशा अंदेशा बना रहता है।
स्थानीय इलाका वासियों ने रेलवे अथॉरिटी का इस बारे ध्यानाकर्षण करवाते हुए अपील की है कि प्राथमिकता के आधार पर पहली लेन के 1100 मीटर लम्बे फुटपाथ की तर्ज पर दूसरा फुटपाथ भी तत्काल प्रभाव से बनवाया जाना चाहिए। स्थानीय लोगों ने दूसरे फुटपाथ को शीघ्रातिशीघ्र निर्मित करवाने की जोरदार मांग की है। आम जन- साधारण का यह भी मंतव्य है कि बरसात की उगी झाड़ियों को भी फुटपाथ से नहीं कटवाना पैदल चलने वालों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
इसी तरह विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं ने भी डबल लेन रेलवे-स्टेशन रोड पर सिंगल फुटपाथ को भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने पर हैरत जताई है। विभिन्न जन समुदाय ने कहा है कि डबल लेन रेलवे रोड पर डबल फुटपाथ बनाया जाना यथोचित व न्यायोचित था। अत: जनता की राय एवं जनहित में अम्ब रेलवे-स्टेशन रोड की डबल लेन पर डबल फुटपाथ का निर्माण युद्ध स्तर पर बनवाने की जोरदार अपील की है। यही नही जनता-जनार्दन की यह भी मांग है कि पहली लेन के फुटपाथ पर उगी झाड़ियों को भी तत्काल प्रभाव से साफ करवाया जाना चाहिए। लोगों ने रेलवे अथॉरिटी से यह भी विनम्रतापूर्वक अनुरोध किया है कि जब तक डबल लेन का डबल फुटपाथ नहीं बन जाता तब तक वैकल्पिक तौर पर स्थानीय राहगीरों व रेलयात्रियों की सुरक्षा हेतु वहां उगी झाड़ियों को साफ करा पैदल चलने वालों को यातायात की भगदड़ में अपने को सुरक्षित करवाने का स्थान प्रदत्त होना चाहिए। इसी तरह तीव्र गति से बेलगाम दौड़ते वाहनों को अनुशासित व नियंत्रण करने के लिए भी प्रभावी कदम उठाए जाने चाहिए। रेलवे स्टेशन की रेलवे पार्किंग पर रियायती अथवा मुफ्त पार्किंग सुविधा की भी जोरदार मांग है। थ्री व्हीलर, टैक्सी चालकों की राय है कि एक महीने का न्यूनतम निर्धारित शुल्क बसूली पर रेलवे स्टेशन की पार्किंग में प्रवेश दिया जाना चाहिए। हर समय पार्किंग बसूली के चलते निजी वाहन दोनों लेन में खड़े रहने से यातायात की असुविधापूर्ण स्थिति के साथ साथ पैदल चलने वाले राहगीरों को हर समय दुर्घटना का भय सताता रहता है।
सभी ने इस बारे शीघ्रातिशीघ्र हर सम्भव उपरोक्त समस्याओं के निराकरण की मांग दोहराई है।