देवभूमि न्यूज नेटवर्क
हिमाचल प्रदेश-शिमला
भीम सिंह दसाईक-कुपवी
शिमला जिला के उपमंडल कुपवी के दो नन्हे बच्चों ने समाज मे ईमानदारी की मिसाल पेश की है। अमृत संसटा(10वर्ष ) पुत्र दिनेश कुमार संसटा व माता राजेशा (आहनोग निवासी ) आदित्य शर्मा (12वर्ष ) पुत्र यशपाल शर्मा, माता पूनम शर्मा (धोताली निवासी ) को कल शाम करीब 5:00 बजे लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह कुपवी के मेंन गेट के पास ₹10000 की राशि मिली, इसके बाद यह बच्चे बताई गई राशि को अपने माताओं के पास ले गए।
माताओं ने यह राशि कुपवी पुलिस को देने की सलाह दी उसके बाद यह दोनों बच्चे उस राशि को लेकर पुलिस थाना कुपवी पहुंचे तथा उन्होंने यह राशि पुलिस को दे दी जिसकी जानकारी कुपवी पुलिस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी देखने को मिली जिसमे कुपवी पुलिस ने भी इन बच्चों की ईमानदारी की सराहना की है साथ ही जिस व्यक्ति की वह राशि है उस व्यक्ति को वह राशि पुलिस थाना कुपवी से प्राप्त करने को कहा है।
अमृत संसटा भगवती विद्या मंदिर पब्लिक हाई स्कूल कुपवी में चौथी कक्षा में तथा आदित्य शर्मा पीएम श्री उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुपवी मे छठी कक्षा में पढ़ता हैं, बच्चों की ईमानदारी को देखकर दोनों ही विद्यालय के प्रधानाचार्यो ( राजेंदर ठाकुर व सुमित्रा चौहन ) ने खुशी जताते हुए संयुक्त बयान में कहा कि यह दोनों बच्चे समाज के साथ अन्य बच्चों के लिए भी प्रेरणा का स्रोतहै । ईमानदारी हमारे जीवन में नैतिक मूल्यों में से एक है तथा यह गुण प्रत्येक व्यक्ति के अंदर होना चाहिए