देवभूमि न्यूज नेटवर्क
हिमाचल प्रदेश-सिरमौर
कार्तिकेय तोमर/कंवर ठाकुर-शिलाई
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल परिक्षेत्र में आज सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्रशासन गावँ की ओर अभियान कार्यक्रम शुरू हो गया है
एस डी एम शिलाई जसपाल की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में पनोग पंचायत में चार पंचायतों डाहर,जरवा-जुनेली
,अजरोली और पनोग की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए शिविर का आयोजन किया गया
इस शिविर में एसडीएम शिलाई ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी अन्य विभागों से आए अधिकारियों ने भी अपने विभागों से सम्बंधित जानकारी प्रदान की एस डी एम ने बताया कि विभिन्न विभागों से आई शिकायतों का मौका पर निपटारा किया गया तथा मौका पर नायब तहसीलदार रोहनाट ने 10 इन्तकालो का निपटारा किया व शपथ पत्र सत्यापित किए गए
शिलाई एसडीएम ने शिविर में इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों की अनुपस्तिथ को कड़ाई से लिया तथा कहा कि अधिकारी जनमानस के प्रति गम्भीर रहे तथा निर्देश दिए कि वह सरकारी कार्यक्रमो में अपनी उपस्तिथि दे प्रशासन गावँ की ओर कार्यक्रम एक सप्ताह तक क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में आयोजित किए जा रहे है
शिलाई उपमंडलाधिकारी जसपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 दिसम्बर को नाया पंचायत में कुहन्ट, शिलाई, नाया व पाब मानल पंचायत की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा 21 दिसम्बर को शिरी क्यारी पंचायत में द्राबिल,शिरी क्यारी,कांडो भटनोल व नावणा भटवाड़ पंचायत की समस्याएं सुनी जाएगी इसी क्रम में 23 दिसम्बर को अश्याड़ी पंचायत में कोटी-उतरोउ,बॉम्बल,मिल्लाह,विडला-दिग्वा व अश्याड़ी पंचायत की जनता की तथा नैनीधार पंचायत में 24 दिसम्बर को झकण्डो,धारवा,शंखोली,लोजा-मानल व नैनीधार पंचायत के लोगो की समस्या सुनी जाएगी